उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM त्रिवेंद्र के आर्थिक सलाहकार बने आलोक भट्ट, इन्हें मिली IT की जिम्मेदारी - आलोक भट्ट सीएम त्रिवेंद्र के आर्थिक सलाहकार नियुक्त

लंबे समय से खाली चल रहे दो पदों पर उत्तराखंड शासन ने मुहर लगा दी है. शासन ने रविंद्र दत्त को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आईटी सहलाकर और आलोक भट्ट को मुख्यमंत्री का आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया है.

ravindra
ravindra

By

Published : Jan 30, 2020, 7:26 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड शासन ने रविंद्र दत्त को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आईटी और आलोक भट्ट को आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया है. लंबे समय से खाली चल रहे इन दोनों पदों को भरने के लिए एक जद्दोजहद के बाद शासन ने इन नामों पर मुहर लगा दी है.

बता दें कि शासन ने रविंद्र दत्त को मुख्यमंत्री उत्तराखंड का आईटी सलाहकार नियुक्त किया है. रविंद्र दत्त आईटी प्रोफेशनल हैं और ई-गवर्नेंश, पब्लिक ग्रिवांस रिड्रेसल, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और नेटवर्किंग के क्षेत्र के अनुभवी व्यक्ति हैं. यही नहीं रविंद्र दत्त पूर्व में भाजपा, उत्तराखंड के प्रदेश आईटी संयोजक भी रह चुके हैं. अब वे मुख्यमंत्री के आईटी सलाहकार के रूप में सूचना प्रौद्योगिकी एवं सीएम हेल्पलाइन से संबंधित कार्यों का निर्वहन करेंगे.

यह भी पढ़ें:आर्किटेक्ट ने भी लाइसेंस शुल्क पर जताया विरोध, कहा- निगम कर रहा मनमानी

इसके साथ ही शासन ने आलोक भट्ट को मुख्यमंत्री उत्तराखंड का आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया है. बता दें कि आलोक भट्ट पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं और कॉरपोरेट क्षेत्र में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. आलोक भट्ट उत्तराखंड राज्य में कई सामाजिक उद्यमिता पहलों में भी शामिल रहे हैं. यही नहीं सम-सामयिक और आर्थिक मामलों की अच्छी जानकारी रखते हैं. यही वजह है कि भट्ट को मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार की भूमिका में राज्य योजना, आर्थिक रिपोर्टिंग एवं आर्थिक मामलों से सबंधित कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details