देहरादून:उत्तराखंड शासन ने रविंद्र दत्त को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आईटी और आलोक भट्ट को आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया है. लंबे समय से खाली चल रहे इन दोनों पदों को भरने के लिए एक जद्दोजहद के बाद शासन ने इन नामों पर मुहर लगा दी है.
बता दें कि शासन ने रविंद्र दत्त को मुख्यमंत्री उत्तराखंड का आईटी सलाहकार नियुक्त किया है. रविंद्र दत्त आईटी प्रोफेशनल हैं और ई-गवर्नेंश, पब्लिक ग्रिवांस रिड्रेसल, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और नेटवर्किंग के क्षेत्र के अनुभवी व्यक्ति हैं. यही नहीं रविंद्र दत्त पूर्व में भाजपा, उत्तराखंड के प्रदेश आईटी संयोजक भी रह चुके हैं. अब वे मुख्यमंत्री के आईटी सलाहकार के रूप में सूचना प्रौद्योगिकी एवं सीएम हेल्पलाइन से संबंधित कार्यों का निर्वहन करेंगे.