देहरादून: राजधानी देहरादून के साथ धर्मनगरी हरिद्वार शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ट्रैफिक निदेशालय नाट्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार से इसकी शुरुवात हो चुकी है. ऐसे में देहरादून के मुख्य चौराहे पर रावण के वेशभूषा में कलाकार लोगों को जागरूक करते नजर आए. इतना ही नहीं कलाकारों ने लोगों से ट्रैफिक नियमों में कम से कम 10 उल्लंघनों का त्याग करने की बात भी कही.
बता दें कि विजयदशमी का त्योहार नजदीक है ऐसे में ट्रैफिक निदेशालय ने यह अनूठी पहल की है. शहर के मुख्य चौराहों और पार्क के पास दशहरा त्योहर को देखते हुए एक प्रतियोगिता के माध्यम से भी ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है. ट्रैफिक निदेशालय के मुताबिक, इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करना है.
ट्रैफिक निदेशालय की अनूठी पहल. कार्यक्रम में रहेगा खास:ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के दृष्टिगत नाट्य कलाकार (दशानन रूप) द्वारा धारण किये गये 10 सिर वाले Placard पर यातायात उल्लंघन सम्बन्धी 10 स्लोगन लिखे रहेंगे. जिस पर 1 को लक्ष्य को धनुष बाण के माध्यम से 1 Placard पर निशाना लगाया जाएगा और इस त्योहार के अवसर पर यातायात नियमों के उल्लंघन की एक बुरी आदत को छोड़ने की प्रतिभागी को शपथ दिलाई जाएगी. साथ ही लोगों से यातायात संबंधी प्रश्न भी पूछे जाएंगे. इसके अलावा हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा. रावण पढ़ाएगा ट्रैफिक नियमों का पाठ. वहीं, उत्तराखंड ट्रैफिक निदेशक डीआईजी मुख्तार मोहसिन ने बताया कि इस विशेष यातायात जागरूकता अभियान में देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश और रुड़की शहर के प्रमुख चौराहों पर जब ट्रैफिक सिग्नल की लालबत्ती ऑन होगी, तभी इस दौरान रुके हुये यातायात को कम से कम 30 सेकण्ड तक होने वाली Activity के माध्यम से आम जन के द्वारा रोजमर्रा किये जाने वाले नियमों के उल्लंघनों के बारे जानकारी देकर यातायात उल्लंघनों को छोड़ने के लिए प्रेरित किया जायेगा. पढ़ें-उत्तराखंड में वित्तीय लिहाज से चिंताजनक हुई स्थितियां, GST प्रतिपूर्ति पर टिकी निगाहें
ट्रैफिक डीआईजी के मुताबिक सोमवार से शुरू हुए इस विशेष ट्रैफिक जागरूकता अभियान की शुरुआत देहरादून के दिलाराम चौक से शाम 5 बजे से एक सप्ताह के लिए आरम्भ किया गया. जिसके अंतर्गत देहरादून के इन चौराहों चलेगा नाट्य कार्यक्रम रूप में ट्रैफिक जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमें दिलाराम चौक, कारगी चौक, निरंजनपुर मण्डी चौक, रिस्पना पुल चौक, बल्लूपुर चौक सहित घण्टाघर शामिल हैं. वहीं, ऋषिकेश में नटराज चौक, रानीपुर मोड़ और हरिद्वार में ऋषिकुल तिराहा पटियाला चौक के अलावा रुड़की एसडीएम चौक में भी यह अभियान चलाया गया.