देहरादून: उत्तराखंड भवन और सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के पहल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें श्रमबोर्ड में मसूरी विधानसभा क्षेत्र के 400 श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. इस कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और मसूरी विधायक गणेश जोशी ने श्रमिकों को राशन किट बांटी है.
राशन वितरण कार्यक्रम में मौजूद उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार ने जन कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है. मसूरी विधायक गणेश जोशी को बधाई देते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि उनके द्वारा विधानसभा क्षेत्र में अच्छा काम किया जा रहा है. जिसके लिए उन्हें बधाई देता हूं. विधायक गणेश जोशी ने सरकार की योजनाओं और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनाओं के संबंध में सभी श्रमिकों को बताया. साथ ही श्रमिकों को श्रम विभाग के माध्यम से दो-दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने का काम भी किया गया है. स्वरोजगार योजना का लाभ लेने के लिए जनता से अनुरोध भी किया.