मसूरी:उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना काल में सभी लोगों के सामने आर्थिक संकट खड़ा है. वहीं जरूरतमंदों की मदद के लिए सामाजिक संस्थाएं मदद के लिए आगे आ रही हैं. इसी को लेकर मसूरी में इंडियन क्रिश्चियन काउंसिल उत्तराखंड की ओर से गरीब और जरूरतमंद लोगों को 100 से अधिक राशन की किटें बांटी गईं. वहीं, सोनी टीवी के इंडियन आईडल शो में अपनी आवाज की जादू बिखेरने वाली गायिका शिकायना मुखिया ने भी मसूरी में 100 जरूरतमंद और गरीब लोगों को राशन वितरित किया.
इंडियन आइडल और वॉइस ऑफ इंडिया फेम की सिखाना मुखिया द्वारा लगातार एक सप्ताह तक यूट्यूब और अन्य माध्यमों से गीतों की प्रस्तुति की गई. उससे एकत्र हुए धनराशि से उन्होंने मसूरी के गरीब जरूरतमंद लोगों को राशन बांटा है.
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा लोगों को करीब 1 महीने का राशन देने का प्रयास किया जा रहा है. जिससे कोरोना काल में लोगों की कुछ मदद हो सके. उन्होंने कहा कि जब हम मदद कर सकते हैं तो सभी सक्षम लोगों को गरीब और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए.
बता दें कि, शिकायना मुखिया ने बताया कि उनके द्वारा 7 दिनों तक सोशल मीडिया के माध्यम से शाम 7 से रात 12 बजे तक लाइव शो किया गया. जिसके माध्यम से उनके द्वारा फंड एकत्रित किया गया था.