उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CORONA LOCKDOWN: जरुरतमंदों को किया जा रहा है राशन वितरित, मदद जारी - lockdown impact to poor in mussoorie

मसूरी विधानसभा के अंतर्गत समाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल कोरोना लॉकडाउन में लोगों की मदद कर रहे है. वह गरीबों और जरूरतमंदों के लिए लगातार राशन उपलब्ध करा रहे हैं.

ration
मदद जारी

By

Published : May 1, 2020, 4:40 PM IST

Updated : May 25, 2020, 6:24 PM IST

मसूरी:कोरोना वायरस के कारण पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. इस लॉकडाउन से गरीब और मजदूरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों के पास राशन नहीं है. इसको देखते हुए कई संस्थाएं और सामाजिक कार्यकर्ता लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे है. इसी क्रम में मसूरी विधानसभा के अंतर्गत समाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल भी लोगों की मदद के लिए आगे आए है और वह गरीबों और जरुरतमंदों के लिए लगातार राशन उपलब्ध करा रहे हैं.

गुरूवार को मनीष गौनियाल ने अपने कार्यकर्ता मोहन पवार और जैकजाफरी के माध्यम से 50 पैकेट राशन गरीबों के लिए भेजा गया. सात ही उन्होंने पत्रकारों के लिए सैनिटाइजर भिजवाया. उन्होंने कहा कि जब तक लॉकडाउन रहेगा वह गरीबों को भूखा नहीं रहने देंगे. उन्होंने बताया कि उनको प्रशासन द्वारा मसूरी क्षेत्र में आने की अनुमति नहीं दी जा रही है जिसको देखते हुए वह अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से मसूरी में गरीब और जरूरतमंदों को राशन देने का काम कर रहे हैं.

पढ़ें:लॉकडाउन की दोहरी मार झेल रहे गरीब, राशन किट में निकल रहे कीड़े

वहीं, दूसरी ओर मलिंगार क्षेत्र में भाजपा नेता विरेंद्र राणा द्वारा बिना प्रशासन और पुलिस की अनुमति के राशन वितरित करने पर मसूरी पुलिस ने भाजपा नेता को लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के लिए डाट फटकार लगाई. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोबारा बिना अनुमति के किसी के भी द्वारा राशन बांटा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई जाएगी.

Last Updated : May 25, 2020, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details