मसूरी:कोरोना वायरस के कारण पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. इस लॉकडाउन से गरीब और मजदूरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों के पास राशन नहीं है. इसको देखते हुए कई संस्थाएं और सामाजिक कार्यकर्ता लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे है. इसी क्रम में मसूरी विधानसभा के अंतर्गत समाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल भी लोगों की मदद के लिए आगे आए है और वह गरीबों और जरुरतमंदों के लिए लगातार राशन उपलब्ध करा रहे हैं.
गुरूवार को मनीष गौनियाल ने अपने कार्यकर्ता मोहन पवार और जैकजाफरी के माध्यम से 50 पैकेट राशन गरीबों के लिए भेजा गया. सात ही उन्होंने पत्रकारों के लिए सैनिटाइजर भिजवाया. उन्होंने कहा कि जब तक लॉकडाउन रहेगा वह गरीबों को भूखा नहीं रहने देंगे. उन्होंने बताया कि उनको प्रशासन द्वारा मसूरी क्षेत्र में आने की अनुमति नहीं दी जा रही है जिसको देखते हुए वह अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से मसूरी में गरीब और जरूरतमंदों को राशन देने का काम कर रहे हैं.