मसूरी:देहरादून जिले के मसूरी में राशन डीलर के द्वारा राशन कार्ड धारकों के कार्ड ऑनलाइन ना किए जाने के कारण बर्लोगज क्षेत्र के 106 कार्ड धारक पिछले कई महीने से राशन से मेहरूम है. इसको लेकर क्षेत्रीय सभासद सरिता कोहली ने शुक्रवार को मसूरी एसडीएम से इसकी शिकायत कर राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि राशन में हो रही अनियमितताओं को लेकर सरकार द्वारा सभी राशन कार्ड को ऑनलाइन किया जा रहा है, जिसको लेकर राशन कार्ड धारकों को राशन से संबंधित कागजात राशन डीलर के यहां जमा कराने होते हैं, ऐसे में बार्लोगंज के करीब 106 राशन कार्ड धारकों ने अपने कार्ड राशन डीलर के यहां जमा कराएं है, लेकिन राशन डीलर ने कार्ड को अभी तक ऑनलाइन नहीं कराया है, जिससे राशन कार्ड धारकों को राशन भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. वहीं, राशन कार्ड डीलर द्वारा कार्ड धारकों के साथ अभद्रता की जा रही है.
सभासद सरिता कोहली ने कहा कि क्षेत्र में गरीब राशन कार्ड धारकों को राशन नहीं दिया जा रहा है. वहीं, डीलर की गलतियों का खामियाजा कार्ड धारकों का भुगताना पड़ रहा है, उन्होंने कहा कि अगर जल्द कार्ड धारकों को राशन नहीं दिया जाता है, तो वह क्षेत्र की जनता के साथ राशन डीलर की दुकान के बाहर और एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेगी.