ऋषिकेश:उत्तराखंड में कोरोना का कहर अभी भी जारी है. कोरोना में हर कोई अपने-अपने स्तर पर जरूरतमंदों की मदद कर रहा हैं. ऐसे में एक ओर जहां राज्य सरकार जरूरतमंदों की मदद करने का दावा कर रही है तो वहीं दूसरी जगह ऋषिकेश तहसील की गोदाम में रखा सरकारी राशन रखे-रखे सड़ गया हैं. राशन की इस बर्बादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस कोरोनाकाल में जहा गरीब वर्गों के पास खाने को कुछ भी नहीं है, वहीं दूसरी ओर राशन की बर्बादी की जा रही है. दरअसल, तहसील की गोदाम में रखा सरकारी राशन बांटने की बजाए सड़ गया हैं. राशन की इस बर्बादी का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. जब कोरोना संकटकाल में आर्थिक रूप से तंग लोगों को दो वक्त की रोटी भी ठीक से नहीं मिल रही है. वहीं, राशन को इस तरीके से बर्बाद किया जा रहा है. इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को भी है. लेकिन इस लापरवाही पर अभीतक कोई एक्शन नहीं लिया गया है.