ऋषिकेश:कोरोना महामारी से निपटने के लिए कई तरह की गाइडलाइन जारी की गई है. इसके साथ ही लोगों को भीड़ इकठ्ठा करने से भी मना किया गया है, लेकिन कुछ आश्रम संचालक नियमों को ताक पर रखकर राशन बांट रहे हैं. इसी को लेकर ऋषिकेश पुलिस ने अलग-अलग जगहों से दो बाबाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इनपर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघन करने का आरोप लगा है.
नियमों को ताक पर रखकर बांटा जा रहा राशन. ये भी पढ़ें-देहरादून: स्मार्ट सिटी का कार्य हुआ शुरू, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन
दरअसल, कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रशासन ने बिना पुलिस के किसी को भी राशन वितरित करने से सख्त मना किया है. बावजूद कुछ लोग नियमों को ताक पर रखकर अनावश्यक भीड़ जमा कर राशन बांट रहे हैं. ऐसा ही मामला शांति नगर झुग्गी झोपड़ी और भाटी के पास से सामने आया हैं. यहां भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा कर राशन बांटा जा रहा था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही जगहों से दो बाबाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि वो लगातार लोगों से बिना पुलिस की अनुमति के राहत सामग्री न बांटने की अपील कर रहे हैं. बावजूद लोग बाज नहीं आ रहे हैं. उनका कहना है कि अगर अभी भी लोग नहीं मानते हैं तो इनके खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.