रोहतक:उत्तराखंड में आए सैलाब को लेकर केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. जल शक्ति राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया ने हादसे में मरने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. उन्होंने उत्तराखंड सरकार से बातचीत करते हुए गृह मंत्रालय के साथ-साथ जल शक्ति मंत्रालय की भी मदद का आश्वासन दिया है. केंद्रीय राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया आज रोहतक में आए हुए थे.
केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया ने आज रोहतक के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उत्तराखंड में हुए भीषण हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि उनका विभाग लगातार उत्तराखंड सरकार के संपर्क में है और पीड़ित लोगों की सहायता के लिए हर संभव मदद के लिए तैयार है.
हरिद्वार तक आते-आते शांत हो जाएगा सैलाब
रतन लाल कटारिया ने कहा कि हादसे में उत्तराखंड के जोशीमठ के आसपास भारी तबाही हुई है, लेकिन संतोष की बात ये है कि सैलाब हरिद्वार तक आते-आते शांत हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हादसे में मदद के लिए डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम तैनात कर दी गई है. रतन लाल कटारिया ने पीड़ित लोगों का आश्वासन दिया कि गृह मंत्रालय के साथ-साथ जल शक्ति मंत्रालय भी पीड़ित लोगों की हर संभव मदद करेगा.