उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: घर में घुसा रैट स्नेक, लोगों की अटकी सांसें - ऋषिकेश हिंदी समाचार

गुमानीवाला स्थित भट्टों वाला गली के एक घर में रैट स्नेक प्रजाति का सांप घुस गया. लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची टीम ने सांप को पकड़ लिया और जंगल में ले जा कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया.

rishikesh
घर में घुसा रैट स्नेक प्रजाति का सांप

By

Published : Sep 12, 2020, 11:14 AM IST

Updated : Sep 12, 2020, 12:06 PM IST

ऋषिकेश: शहर के गुमानीवाला के भट्टों वाला में एक रैट स्नेक प्रजाति का सांप एक घर में घुस गया. सांप को देखकर घर के लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों ने उसकी सूचना वन विभाग को दी. विभाग की टीम सूचना पा कर तत्काल वहां पहुंच गई और सांप को पकड़ कर जंगल में ले जा कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया.

घर में घुसा रैट स्नेक प्रजाति का सांप

गुमानीवाला स्थित भट्टों वाला गली नंबर-8 के एक घर में रैट स्नेक प्रजाति का सांप घुस आया. इसे देख कर घर के लोगों के हाथ-पैर फूल गए. मोहल्ले में भी अफरा-तफरी का माहौल हो गया. गनीमत रही कि सांप ने किसी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. घर के एक सदस्य ने वन विभाग को सूचित किया. वन विभाग के स्नेक कैचर कमल कुमार अपनी टीम को लेकर तत्काल मौके पर पहुंच गए. सांप का सफलता पूर्वक पकड़ लिया. हालांकि इस दौरान सांप को पकड़ने में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी.

ये भी पढ़ें: पेंशनभोगी 1 नवंबर से 31 दिसंबर तक जमा करा सकेंगे जीवन प्रमाणपत्र

स्नेक कैचर कमल कुमार ने बताया कि भट्टों वाला गली नंबर 8 के एक घर से सांप दिखाई देने की सूचना मिली थी, जिस पर वन विभाग की टीम तत्काल रवाना हो गई. उस सांप का रेस्क्यू कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि ये सांप रैट स्नेक प्रजाति का है, जो कि अमूमन चूहों और मेंढकों के शिकार के लिए घनी आबादी का रुख करते हैं.

Last Updated : Sep 12, 2020, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details