उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

3 जिलों की 10 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगा राष्ट्रीय लोकदल, जल्द होगा नामों का ऐलान - राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल भी अपने प्रत्याशी उतारेगा. राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश के 3 जिलों में 10 प्रत्याशियों की जल्द घोषणा करेगा.

Rashtriya Lok Dal will field candidate in Uttarakhand
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल

By

Published : Jan 13, 2022, 3:36 PM IST

देहरादून: राष्ट्रीय लोकदल ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उत्तराखंड के 3 जिलों में 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है. राष्ट्रीय लोकदल के संगठन प्रभारी और पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार चौधरी निरपाल सिंह ने बताया कि उधम सिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून जिलों से प्रत्याशी मैदान में उतारेंगे.

इन तीनों जिलों में राष्ट्रीय लोकदल अपने 10 प्रत्याशी उतारने जा रहा है. उन्होंने कहा राष्ट्रीय लोकदल का मुख्य मुद्दा भाजपा को प्रदेश की राजनीति से बाहर करने का है. क्योंकि भाजपा सरकार किसान विरोधी सरकार रही है. उन्होंने कहा उत्तराखंड की जनता आज भाजपा से त्रस्त हो चुकी है.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल

पढ़ें-दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज, पहली लिस्ट हो सकती है फाइनल

उन्होंने कहा कि भाजपा ने गरीब, किसान, मजदूरों व युवाओं का शोषण किया है. किसानों को आज भी गन्ने का भुगतान नहीं किया जा रहा है. ऐसे में यदि 2022 में हमारी सरकार में भागीदारी होती है तो हम किसानों को 400 रुपए प्रति कुंतल गन्ने का भुगतान करेंगे. साथ ही 15 दिन के भीतर किसानों को गन्ने का भुगतान किया जाएगा. अगर ऐसा नहीं होता तो चीनी मिलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-बीजेपी चुनाव पैनल की कल से देहरादून में होगी बैठक, उम्मीदवारों के नाम होंगे तय
बता दें राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी 20 तारीख से पहले 10 प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी कर देंगे. राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों का कहना है कि इस बार प्रदेश के 3 जिलों की 10 विधानसभा सीटों में दल बेदाग और मजबूत प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारने जा रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details