देहरादून:राष्ट्रीय लोक दल (RLD) ने प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. गुरुवार को पार्टी की ओर से प्रदेश पदाधिकारियों की सूची भी जारी की गई. इस दौरान राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रभारी ब्रह्म सिंह बालियान ने किसानों और बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला किया है.
बालियान ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश के किसान और बेरोजगारी की समस्याओं को उठाने जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज देश का किसान दिल्ली की सीमाओं में आंदोलनरत है, लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना करते हुए उनका शोषण कर रही है. भाजपा सरकार ने अपने शासनकाल में गन्ने का दाम नहीं बढ़ाया और किसानों का बकाया भुगतान रुका पड़ा है.
उन्होंने कहा कि सीजन शुरू होने वाला है लेकिन अभी तक गन्ने की कीमत घोषित नहीं की गई. बालियान ने किसानों की फसल को कम दामों पर खरीदे जाने का भी मुद्दा उठाते हुए कहा कि फसल जब तैयार हो जाती है तो उसका दाम किसानों को बहुत मामूली मिलता है. ऐसे किसानों को अपनी फसल औने-पौने दामों में बेचने पर मजबूर होना पड़ता है.
पढ़ें- ऐसे मिलेगी जीत? उत्तराखंड में जीत के लिए कांग्रेस के पास मुद्दे नहीं, PR कंपनी की हो रही तलाश
राष्ट्रीय लोकदल ने आज प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों की सूची जारी की, जिसमें पार्टी के उपाध्यक्ष देवपाल सिंह राठी को उधम सिंह नगर का प्रभार दिया गया है. इसके अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र बहुगुणा को पौड़ी गढ़वाल, चौधरी योगेंद्र सिंह को हरिद्वार का प्रभार सौंपा गया है.