उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरतालिका तीज पर जानें क्या कहती है ग्रहों की चाल, कहां फायदा और कहां होगा नुकसान

हरतालिका तीज का पर्व देशभर में पूरे भक्तिभाव और आस्था के साथ मनाया जाता है. हरतालिका तीज पर महिलाएं व्रत रखती हैं और भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं. तीज का व्रत सबसे कठिन व्रतों में एक माना जाता है. तीज के व्रत में महिलाएं बिना अन्न और जल ग्रहण किए व्रत को पूर्ण करती हैं.

rashifal-hartalikateej-2020
हरतालिका तीज पर जानें क्या कहती है ग्रहों की चाल

By

Published : Aug 21, 2020, 5:56 AM IST

देहरादून:आज हरतालिका तीज पर्व है. यह दिन महिलाओं को समर्पित है. 21 अगस्त को तृतीया तिथि को उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र है. राहुकाल सुबह 10 बजकर 46 मिनट 18 सेकेंड से दोपहर 12 बजकर 23 मिनट 52 सेकेंड तक रहेगा. शुभ कार्य और पूजा कार्य इस काल में नहीं किए जाते हैं. तीज के पर्व पर ग्रहों की चाल क्या कह रही है और कैसा रहेगा आज का दिन आइए जानते हैं आज का राशिफल.

मेष: आज शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. मानसिक रूप से भी प्रसन्न रहेंगे. अपनी रचनात्मकता से कुछ नया कर पाने की स्थिति में रहेंगे. कार्यस्थल पर आपके काम की तारीफ होगी. आज आपका मन साहित्य और कला में लगेगा. विद्यार्थी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. घर में शांतिपूर्ण वातावरण बना रहेगा. कुछ दिनों से चल रहा वैचारिक मतभेद दूर होगा. दैनिक कामों में कुछ अवरोध आएगा. व्यापार और नौकरी में बातचीत करते समय ध्यान रखें. हालांकि अधिक परिश्रम का फल कम मिलेगा. आज हरतालिका तीज पर महिलाएं परिवार की शांति के लिए पूजा करेंगी. महिलाओं के लिए दिन घर के काम काम में गुजरेगा.

उपाय- लाल रंग की साड़ी पहनकर भगवान शिव की पूजा करें.

मेष राशि

वृषभ- आज आपको वाणी पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है. कार्यस्थल पर आपके व्यवहार से कोई आहत हो सकता है. जमीन और संपत्ति के कागजात पर ध्यान से हस्ताक्षर करें. अत्यधिक खर्च के कारण आपका मन नहीं लगेगा. हालांकि दोपहर के बाद स्थिति में सुधार होगा. शारीरिक और मानसिक रूप से आप स्वस्थ बने रहेंगे. मन में उठती कल्पना की लहरें कुछ नया अनुभव कराएंगी. इस समय प्रेम जीवन में विशेष अनुभूति होगी. आज हरतालिका तीज को महिलाएं बड़ी खुशी से मनाएंगी और अपनी सखी-सहेलियों के साथ आज पूजा पाठ में ध्यान लगाएंगी.

उपाय- पूजा के बाद छोटे बच्चों को शिव प्रसाद बांटें

वृषभ राशि

मिथुन- किसी खास काम में सफलता मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. विरोधी भी आपसे पराजित होंगे. अधिकारी आपके काम की प्रशंसा करेंगे. व्यवसाय में उन्नति होगी और आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे. दोपहर के बाद घर में विवाद का वातावरण बना रहेगा. माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. नेगेटिव विचार आपको हताशा में धकेल सकते हैं. तनाव से बचने के लिए ध्यान का सहारा लें. हालांकि भाग्य आज आपका साथ देगा. जॉब और बिजनेस में लाभ होगा. महिलाएं आज किसी शिव मंदिर में हरतालिका पूजन के लिए जा सकती है. वहीं, परिवार के लोगों के लिए नए व्यंजन बनाने में व्यस्त रहेंगी.

उपाय- आज हरितालिका तीज पर आप अपनी मां या सास को कोई नई साड़ी गिफ्ट करें.

मिथुन राशि.

कर्क-आज आपका मन किसी उलझन में रहेगा, इससे आपको कोई विशेष काम करने में निराशा होगी. परिजनों के साथ तनावपूर्ण स्थिति बन सकती है. किसी निर्धारित काम में आपको कम सफलता मिलेगी. दोपहर के बाद आपका समय अच्छा रहेगा. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. बाहर खाने-पीने से बचना होगा. भाई-बहनों से आपको लाभ मिलेगा. किसी के साथ भावनात्मक संबंध बनेंगे. मन की चिंता दूर होगी. आज महिलाएं हरतालिका तीज पर अपनी सखियों से ऑनलाइन बात करेंगी. आज पूजा विधि या कथा भी ऑनलाइन पढ़ना पसंद करेंगी.

उपाय- आज घर की बाउंड्री को सफेद फूलों से सजाएं

कर्क राशि.


सिंह- यह समय आर्थिक योजनाएं बनाने के लिए बहुत अच्छा है. आप किसी रचनात्मक काम में व्यस्त रहने वाले हैं. शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ अनुभव करेंगे. सभी कार्य आत्मविश्वास और दृढ़ मनोबल से पूरे करेंगे. पार्टनर के साथ संवाद बना रहेगा. मनोरंजन और मौज-मस्ती के पीछे धन खर्च हो सकता है. परिजनों से अच्छे संबंध मधुर बनेंगे. कोई पुराना विवाद दूर हो सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय लाभप्रद है. महिलाएं आज हरतालिका तीज पर शिव भक्ति में व्यस्त रहेंगी. घर-परिवार के लोगों के खाने के लिए उनकी पसंद का खाना भी बनाएंगी.

उपाय- पीले वस्त्र पहनकर भगवान शिव का जल अभिषेक करें

सिंह राशि


कन्या- आज आपका मन कुछ अधिक इमोशनल रहेगा. इमोशनल होकर किसी तरह का गलत निर्णय ना ले लें, इसका ध्यान रखें. आज चर्चा और वाद-विवाद से दूर रहें. किसी के साथ उग्रतापूर्ण व्यवहार ना करें. दोपहर के बाद आपके अंदर आत्मविश्वास बढ़ा हुआ नजर आएगा. समाज में आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी, फिर भी क्रोध पर संयम रखें. जीवनसाथी के विचारों को भी महत्व देंगे. संतान संबंधी कोई चिंता हो सकती है. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अच्छा है. महिलाएं आज हरतालिका तीज पर सजने-संवरने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देंगी. पति की लंबी उम्र के लिए भगवान शिव का यह व्रत पूरी श्रद्धा से करेंगी.

उपाय- भगवान शिव को 5 प्रकार के फल अर्पित करें

कन्या राशि

तुला- आज का दिन लाभ का बना हुआ है. व्यापार में आपको लाभ होगा. संतान के साथ संबंध अच्छे बने रहेंगे. दोपहर के बाद मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें. किसी बात को लेकर ज्यादा इमोशनल ना हो. कन्फ्यूजन दूर होगी. कानूनी विषयों में आपको बहुत सावधानी रखने की सलाह दी जाती है. महिलाएं आज हरतालिका तीज पर प्रसन्न रहेंगी और सखियों के साथ रात्रि जागरण करके शिव पूजा करेंगी. हालांकि आज कार्य की अधिकता के कारण महिलाओं को कुछ थकान हो सकती है.

उपाय- भगवान शिव की माता पार्वती के साथ पूजा करें. माता पार्वती को चुनरी ओढ़ाएं

तुला राशि.

वृश्चिक- दृढ़ मनोबल और आत्मविश्वास से प्रत्येक काम पूरे होंगे. व्यवसाय में भी आपकी प्रतिभा की प्रशंसा होगी. जॉब में अधिकारी आपके काम से खुश होंगे. इससे आपको पदोन्नति मिलेगी. पिता के साथ संबंध मधुर रहेंगे. उनसे लाभ भी होगा. दोपहर के बाद आप किसी उलझन में रह सकते हैं. दोस्तों के साथ समय अच्छा गुजरेगा. महिलाओं के लिए आज हरतालिका तीज का दिन व्यस्त रहने वाला है. आप उपवास करें, लेकिन खुद के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें. आज मायके के रिश्तेदारों से बात करके महिलाओं का मन प्रसन्न रहेगा.

उपाय- भगवान शिव को बिल्व पत्र अर्पित करें. साथ ही माता पार्वती को कुमकुम का टीका लगाएं

वृश्चिक राशि

धनु- आप आज धार्मिक बने रहेंगे. किसी धार्मिक या मांगलिक प्रसंग पर जाने का अवसर मिल सकता है. आपका व्यवहार भी आज अच्छा रहेगा. गलत कामों से दूर रहेंगे. क्रोध पर संयम रखें. दोपहर के बाद आपका दिन बहुत अच्छा और सफलताभरा रहेगा. आपके काम सरलतापूर्वक पूरे होंगे. नौकरी में अधिकारी आपकी तारीफ करेंगे. गृहस्थ जीवन में मधुरता बनी रहेगी. आज महिलाएं हरतालिका तीज पर अपने घर-परिवार के साथ रहना पसंद करेंगी. आज पति और बच्चों के लिए कोई उनकी मनपसंद का भोजन बनाएंगी.

उपाय- हरतालिका तीज पर भगवान शिव और माता पार्वती को हल्दी समर्पित करें

धनु राशि

मकर- आज संभलकर रहें. स्वास्थ्य के विषय में लापरवाह न रहें. नकारात्मक विचारों को खुद पर हावी न होने दें. इससे आपके बहुत से काम आसानी से बन जाएंगे. आकस्मिक व्यय के लिए तैयार रहें. फिर भी दोपहर बाद परिस्थिति में कुछ हलकेपन का अनुभव होगा. धार्मिक स्थान की यात्रा हो सकती है. स्वभाव में क्रोध और उग्रता रहेगी. वाणी पर संयम रखें. जीवनसाथी के काम में सहयोग दें. परिजनों के साथ विवाद टालने की कोशिश करें. आज हरतालिका तीज पर महिलाओं के लिए समय अच्छा रहेगा, लेकिन स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. उपवास के कारण कमजोरी आ सकती है.

उपाय- भगवान शिव का काले तिल मिले दूध से अभिषेक करें

मकर राशि

कुंभ- आज साधारण सी बातों पर दांपत्य जीवन में विवाद हो सकता है. सांसारिक बातों में आपका मन नहीं लगेगा. अदालती कामकाज में संभलकर रहें. सामाजिक कार्यक्रम में किसी से विवाद हो सकता है. नए काम की शुरुआत न करें. शारीरिक रूप से स्फूर्ति का अभाव रहेगा. मानसिक चिंता रहेगी. आध्यात्मिकता से मानसिक शांति का अनुभव होगा. आज दोपहर बाद किसी बात की चिंता हो सकती है. स्वास्थ्य के मामले की लापरवाही आगे नुकसानदायक रहेगी. हरतालिका तीज पर महिलाएं थोड़ी व्यस्त रहने वाली है. थकान के कारण व्यवहार भी उग्र रह सकता है.

उपाय- भगवान शिव को मिठाई का भोग लगाकर गरीबों में वितरित करें.

कंभ राशि.

मीन-आपका मन आज किसी चिंता में रहेगा. काम की सफलता में आपको विघ्न आएंगे. ऑफिस में साथियों की मदद नहीं मिलेगी. मैरीड कपल के बीच विवाद हो सकता है. परिवार में शांति बनाए रखें. प्रेम जीवन में अपने प्रिय के साथ ज्यादा समय नहीं गुजार सकेंगे. व्यवसाय में भागीदारी के काम से संभलकर रहें. वाहन आदि ध्यान से चलाएं. नौकरी और व्यापार की मीटिंग के लिए बाहर जाना पड़ सकता है. स्वास्थ्य सुख मध्यम रहेगा. हरतालिका तीज पर महिलाओं को विवादों से दूर रहना चाहिए. आज घर पर शिव पूजा के साथ किसी मंदिर में जाना भी हो सकता है.

उपाय- माता पार्वती और भगवान शिव को पीले वस्त्र समर्पित करें.

मीन राशि

ABOUT THE AUTHOR

...view details