डोईवाला: कोरोना संक्रमण के कारण देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने वहां पर दो टीमों को तैनात किया है. स्वास्थ्य विभाग की ये टीम एयरपोर्ट पर ही कोरोना का सैंपल लेगी और रिपोर्ट आंधे घंटे में मिल जाएगी. पांच अगस्त से इसकी शुरुआत हो चुकी है.
ये दोनों टीमें सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक एयरपोर्ट पर ही मुस्तैद रहेंगी. स्वास्थ्य विभाग की ये टीम रेड जोन से आने वाले यात्रियों की रैपिड टेस्ट करेंगी, जिसकी रिपोर्ट भी 30 मिनट के अंदर ही यात्री को मिल जाएगी.
पढ़ें-प्रदेश में 12 सितंबर को पहली बार लगेगी ई- लोक अदालत, ऐसे दाखिल करें प्रार्थना पत्र
डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी केएस भंडारी के मुताबिक, जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर जो यात्री रेड जोन से आ रहे हैं, उनका एयरपोर्ट पर ही रैपिड टेस्टिंग की जा रही है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की दो टीमें जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर तैनात की गई हैं. एक टीम सुबह सात बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक रहेगी और दूसरी टीम दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक मौजूद रहेगी. एक टीम में चार कर्मचारी और दो डॉक्टर हैं.
पहले दिल्ली और पुणे समेत अन्य रेड जोन से देहरादून पहुंचने वाले यात्रियों की रैपिड टेस्टिंग की जाएगी. रिपोर्ट नेगेटिव आने पर यात्री को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया जाएगा. यदि रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो हॉस्पिटल भेज दिया जाएगा. इसके अलावा जो यात्री ग्रीन जोन से आ रहा है, उसे होम क्वारंटाइन ही किया जा रहा है. अब फ्लाइट से आने वाले यात्रियों को 14 दिनों होटल में क्वारंटाइन होने की जरूरत नहीं है.