उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मेट्रो और रोपवे के कामों में लाई जाएगी तेजी, अधिकारियों को निर्देश - रोपवे प्रोजेक्ट देहरादून

उत्तराखंड राज्य में रोपवे और मेट्रो विषय पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी. देहरादून में मेट्रो के लिए भारत सरकार से वार्ता के लिए दोबारा बैठक की जाएगी.

ropeway and metro project uttarakhand
मेट्रो और रोपवे के कामों में लाई जाएगी तेजी.

By

Published : Nov 7, 2020, 9:37 AM IST

देहरादून: मेट्रो के काम को शुरू करने के लिए एक बार फिर भारत सरकार से मंथन किया जाएगा. उधर हरिद्वार में रोपवे के कामों को भी शुरू करने के लिए जल्द आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसके मद्देनजर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है.

उत्तराखंड में रोपवे और मेट्रो विषय पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी. साथ ही नीलकंठ और ऋषिकेश के बीच तीन स्थानों, रेलवे स्टेशन, रोडवेज तथा त्रिवेणी घाट के लिए रोपवे के निर्माण को लेकर प्लान तैयार किया जाएगा. यही नहीं देहरादून में मेट्रो के लिए भारत सरकार से वार्ता के लिए दोबारा बैठक की जाएगी. शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने इसके मद्देनजर अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है.

यह भी पढे़ं-राज्य स्थापना दिवस: विकास के रास्ते पर बढ़ा पहाड़, प्रदेश में बिछा सड़कों का जाल

इसमें ऋषिकेश में कुछ सीमा विस्तार तथा श्रीनगर को नगर निगम बनाये जाने एवं हरिद्वार जनपद में भगवानपुर सीमा विस्तार, इमलीखेड़ा, रामपुर, पाडलीगुर्जर, ढण्डेरा को नये निकाय के रूप में विकासित करना है. इसके अतिरिक्त उधम सिंह नगर में लालपुर, सिरोरीकला, नगला बागेश्वर में गरुड़ और पौड़ी में थलीसैंण सहित कुल 13 निकायों के विस्तार पर भी अधिकारियों को दिशा-निर्देशित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details