उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर कैदी सुसाइड मामले में थानाध्यक्ष और विवेचक दरोगा लाइन हाजिर, दो सस्पेंड - rape accused

आरोपी ने पुलिस हवालात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मामले में एसएसपी ने थानाध्यक्ष समेत दो को लाइन हाजिर और दो को निलंबित कर दिया है.

rape accused did suicide at sahaspur station
आरोपी ने पुलिस हवालात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

By

Published : Dec 1, 2019, 8:12 PM IST

विकासनगर:पुलिस हवालात में फांसी लगाकर आत्महत्या मामले में एसएसपी ने थानाध्यक्ष समेत दो लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही दो को निलंबित किया गया है. वहीं, शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई रिपोर्ट आने के बाद करेगी.

घटना के संबंध में डीएम को सूचना दी गई और साथ ही डीएम से चिकित्सकों का पैनल गठित कर मृतक का पोस्टमार्टम कराने, पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराने और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देहरादून को प्रकरण की न्यायिक जांच को न्यायिक मजिस्ट्रेट नियुक्त करने को पत्राचार किया गया है.

ये भी पढ़ें:हल्द्वानी: कोहरे के आगोश में शहर, सड़कों पर रेंगते दिखे वाहन

इस मामले में एसएसपी ने बताया कि प्रकरण में कार्रवाई के संबंध में मानव अधिकार आयोग को रिपोर्ट प्रेषित की गई है. वहीं, बताया कि प्रथम दृष्टया लापरवाही पाए जाने पर हेड कांस्टेबल प्रमोटर महेंद्र सिंह नेगी और सर्वेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही पुलिस हिरासत में आरोपी की मौत की निष्पक्ष जांच के लिए थानाध्यक्ष पीडी भट्ट और विवेचक दरोगा लक्ष्मी जोशी को लाइन हाजिर कर दिया है. बता दें कि प्रकरण की विभागीय जांच पुलिस अधीक्षक नगर को सौंपी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details