उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

होटल मालिक के बेटे से मांगी 5 हजार डॉलर की फिरौती, मामला साइबर क्राइम में दर्ज - फिरौती मांगी

राजधानी के रिस्पना पुल के पास का है, जहां एक निजी होटल मालिक के बेटे तरुण रावत की फेसबुक के जरिए एक युवक से दोस्ती हुई. पीड़ित का आरोप है कि दोस्ती होने के बाद आरोपी ने तरुण यादव की फोटो निकालकर उससे साथ छेड़छाड़ कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया है. अब आरोपी अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहा है.

कांसेप्ट इमेज.

By

Published : Feb 16, 2019, 2:53 AM IST

देहरादून: राजधानी के थाना नेहरु कालोनी क्षेत्र स्थित एक निजी होटल मालिक के बेटे तरुण रावत का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल न करने की एवज में फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. पीड़ित की फेसबुक के जरिए एक युवक से दोस्ती हो गई थी, जिसके बाद आरोपी ने पीड़ित की फोटो से छेड़छाड़ कर अश्लील वीडियो बना लिया, जिसको वायरल करने की धमकी देकर 5 हजार डॉलर की फिरौती मांगने लगा. पीड़ित ने इस मामले में साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज करवाई है.

मामला राजधानी के रिस्पना पुल के पास का है, जहां एक निजी होटल मालिक के बेटे तरुण रावत की फेसबुक के जरिए एक युवक से दोस्ती हुई. पीड़ित का आरोप है कि दोस्ती होने के बाद आरोपी ने तरुण यादव की फोटो निकालकर उससे साथ छेड़छाड़ कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया है. अब आरोपी अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहा है. साथ ही वीडियो वायरल न करने के एवज में पीड़ित से 5 हजार डॉलर की मांग कर रहा है. पीड़ित तरुण यादव ने साइबर क्राइम में मामला दर्ज कराया है. साथ ही पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पढ़ें:संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा की जलकर मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आएगी वजह
एसटीएफ डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि निजी होटल मालिक के बेटे तरुण रावत ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत मिलने के बाद साइबर पुलिस जांच में जुट गई है. आशंका लगाई जा रही है कि यह सब मामला नाइजीरियन ठगों द्वारा किया जा रहा है. साथ ही बताया कि साइबर एक्सपर्ट इस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details