उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रणजी ट्रॉफी: उत्तराखंड ने दूसरी पारी में 2 विकेट खो कर बनाए 122 रन - छत्तीसगढ़

रणजी ट्रॉफी मुकाबले के तीसरे दिन उत्तराखंड ने दूसरी पारी में 2 विकेट खो कर 122 रन बनाए हैं.

ranji trophy
रणजी ट्रॉफी मुकाबले के तीसरे दिन उत्तराखंड ने दूसरी पारी में 2 विकेट खो कर 122 रन बनाए हैं.

By

Published : Dec 19, 2019, 9:00 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 11:25 PM IST

देहरादून: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. मुकाबले का दूसरा मैच छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के बीच खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन उत्तराखंड ने दूसरी इनिंग में 2 विकेट खो कर 122 रन बनाए हैं. इस मैच में छत्तीसगढ़ का पलड़ा मजबूत दिखाई दे रहा है. हालांकि छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के बीच हुए टॉस में मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जो गलत साबित होता हुआ नजर आ रहा है.

इससे पहले मैच में उत्तराखंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, लेकिन छत्तीसगढ़ के गेंदबाजों के सामने उत्तराखंड के बल्लेबाजों की एक न चली. उत्तराखंड की पहली पारी 120 रन पर ही सिमट गई.

पढ़ें :IPL Auction 2020 : कोलकाता में IPL के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हुई शुरु

अजय मंडल की शानदार पारी

इससे पहले छत्तीसगढ़ की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 520 रन बनाए और अपनी पारी घोषित की. छत्तीसगढ़ की तरफ से अजय मंडल ने 241 रन की पारी खेली. जिसमें 35 चौके और 2 छक्के शामिल हैं. अमनदीप खरे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 21 चौके और 1 छक्के के साथ 192 रन बनाए.

Last Updated : Dec 19, 2019, 11:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details