उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रानीपुर पुलिस ने महिला तस्कर को किया गिरफ्तार, साढ़े 4 लाख की स्मैक बरामद - रानीपुर पुलिस ने महिला स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार

हरिद्वार की रानीपुर पुलिस ने एक महिला को स्मैक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार करते हुए साढ़े 4 लाख की स्मैक बरामद की है. महिला के पास से इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी मिला है. वहीं, विकासनगर में सेलाकुई पुलिस ने एक युवक से 2 लाख की स्मैक पकड़ी है.

Smack smuggler arrested
स्मैक तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Mar 29, 2022, 3:49 PM IST

हरिद्वारःधर्मनगरी हरिद्वार के युवा नशे के मकड़जाल में फंसते जा रहे हैं. आए दिन हरिद्वार पुलिस नशे के खिलाफ अभियान के तहत तस्करों को दबोच रही है. लेकिन अब नशे के कारोबार में महिलाओं की संलिप्तता भी देखी जा रही है. रानीपुर पुलिस ने ऐसी ही एक उम्रदराज महिला को लाखों रुपए कीमत की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. महिला कलियर क्षेत्र की रहने वाली है. स्मैक की कीमत का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे तोलने के लिए महिला ने लेक्ट्रॉनिक तराजू भी रखा हुआ था.

नशाखोरों के खिलाफ एसएसपी हरिद्वार ने जिले में बड़ा अभियान चलाया हुआ है. लेकिन बावजूद इसके नशे का कारोबार बढ़ रहा है. लगातार दूसरे शहरों या आस पास के इलाकों से महंगे नशीले पदार्थों की बिक्री हरिद्वार में हो रही है. अभी तक नशे के कारोबार से युवक ही जुड़े हुए थे. लेकिन अब महिलाएं भी इस कारोबार से जुड़ गई हैं. रानीपुर पुलिस ने एक 55 वर्षीय महिला को गिरफ्तार कर उसके पास से 44.5 ग्राम स्मैक बरामद की है. पकड़ी गई महिला इलशाद कलियर की रहने वाली है और रानीपुर क्षेत्र से स्मैक लेकर वापस जा रही थी. तभी पुलिस ने महिला को रेगुलेटर पुल समीलपुर, रानीपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया. कोतवाली रानीपुर इंचार्ज कुंदन सिंह राना ने बताया कि महिला को अब कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःएक्शन में मित्र पुलिस: श्रीनगर में स्मैक तस्कर गिफ्तार, रुद्रप्रयाग में बकरी चोर को दबोचा

महिलाओं पर नहीं होता शक:अब तक देखने में आया था कि आमतौर पर पुरुष ही नशीले पदार्थों की तस्करी करते पकड़े जाते थे. पुलिस की नजर भी इन तस्करों पर लगी रहती थी. आम तौर पर महिलाओं पर किसी पुलिस कर्मी को शक भी नहीं होता था. इसी कारण नशीला पदार्थ लाने व ले जाने के लिए अब महिलाओं का इस धंधे में प्रयोग किया जाने लगा है.

सप्लायर का पता नहींःपुलिस ने भले ही स्मैक ले जाते महिला को धर दबोचा हो. लेकिन अक्सर ऐसे मामलों में पुलिस कभी उन स्थानीय तस्करों की गिरफ्तारी नहीं दिखाती जिससे माल खरीदा गया हो. पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब साढ़े 4 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ेंः KYC अपडेट के नाम पर ₹3.24 लाख की ऑनलाइन ठगी, आप तो नहीं करते ऐसी गलती

24 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तारः विकासनगर थाना सेलाकुई पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए अभियान में सेलाकुई स्थित डिक्सन कंपनी के पास आसन नदी से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया. शख्स के पास पुलिस ने 24.80 ग्राम स्मैक बरामद की है. पुलिस ने शख्स के बारे में बताते हुए कहा कि 21 वर्षीय अभिषेक पुत्र दया किशोर निवासी ग्राम रूपपुर थाना सिगोड़ी जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है. अभिषेक किराएदार के रूप में पीठवाली गली थाना सेलाकुई में रह रहा था. बरामद स्मैक की कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details