डोईवालाः रानीपोखरी पुल निर्माण की कवायद तेज हो गई है. जल्द ही यहां पर 16 करोड़ की लागत से नया पुल तैयार किया जाएगा. जिसे 6 महीने के भीतर तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है. फिलहाल, पुराने पुल को तोड़कर हटा दिया गया है. रानीपोखरी पुल बीते साल नदी के तेज बहाव में धराशायी हो गया था.
नेशनल हाईवे अधिकारी रचना थपलियाल ने बताया कि रोनीपोखरी पुल निर्माण से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 16 करोड़ की लागत से नए पुल का निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है. साथ ही बताया कि पुराने पुल को तोड़ दिया गया है. उसकी जगह पर नया पुल बनाया जाएगा. करीब 300 मीटर लंबे पुल को बरसात से पहले तैयार किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून हवाई अड्डे को जोड़ने वाला पुल टूटा, यात्रियों समेत कई गाड़ियां फंसी
वहीं, रानीपोखरी के ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी ने कहा कि पुल टूटने के बाद दर्जनों गांवों की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. उन्हें लंबा मार्ग तय करना पड़ रहा था और जौलीग्रांट एयरपोर्ट आने जाने और बीमार लोगों को हॉस्पिटल ले जाने में भी दिक्कतें हो रही थी. उन्होंने कार्यदायी संस्था से जल्द से जल्द पुल निर्माण की मांग की है. जिससे बरसात में लोगों को फिर से मुसीबतों का सामना न करना पड़े.