उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

13 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ रानीपोखरी पुल, जल्द उद्घाटन करेंगे सीएम

रानीपोखरी पुल को जल्द ही जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. अब ये पुल बनकर तैयार हो गया है. बताया जा रहा है कि सीएम धामी जल्द ही इसका उद्घाटन करेंगे.

ranipokhari-bridge-completed-at-a-cost-of-13-crores
बनकर तैयार हुआ रानीपोखरी पु

By

Published : Jul 27, 2022, 8:31 PM IST

Updated : Jul 27, 2022, 8:38 PM IST

डोईवाला: पिछले साल बरसात में जाखन नदी के तेज बहाव में रानीपोखरी का पुल धराशायी हो गया था. जिसका निर्माणकार्य पूरा हो गया है. जल्द ही सीएम धामी इस पुल का उद्घाटन कर जनता को समर्पित करेंगे. इसी कड़ी में आज एनएचएआई के अधिकारियों ने पुल का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों ने तैयारियों का भी जायजा लिया.

नेशनल हाईवे अधिकारी रचना थपलियाल ने बताया कि पुल को लगभग 13 करोड़ की लागत से बनाया गया है. इस पुल की लंबाई 300 मीटर है. जल्द ही ये पुल जनता के लिए खोल दिया जायेगा. ग्राम प्रधान रानीपोखरी सुधीर रतूड़ी ने बताया कि पिछली बरसात में पुल के गिर जाने के बाद लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. कई गांव का संपर्क मार्ग मुख्य मार्ग से भी कट गया था. उन्होंने कहा पुल का काम काफी तेजी से हुआ है. पुल का काम पूरा होने के बाद लोगों को इससे काफी राहत मिलेगी.

13 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ रानीपोखरी पुल

पढे़ं-रानीपोखरी पुल टूटने की सरकार कराएगी जांच, त्रिवेंद्र बोले- नए पुल पर जल्द काम

बताया जा रहा है कि 15 अगस्त के आसपास मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रानीपोखरी पुल का उद्घाटन करने वाले हैं. उसके बाद यह पुल जनता के लिए खोल दिया जाएगा. इस पुल से आम जनता और राहगीरों को खासी राहत मिलेगी.

Last Updated : Jul 27, 2022, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details