उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रानी पोखरी पुलिस ने गर्भवती को अस्पताल में कराया भर्ती, महिला ने दिया बेटे को जन्म - Rani Pokhari police

कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच देशभर से पुलिस की अच्छी तस्वीर सामने आ रही है. इस समय पुलिस कोरोना वॉरियर्स के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. कुछ ऐसी ही तस्वीर ऋषिकेश पुलिस की देखने को मिली है. रानी पोखरी पुलिस ने एक गर्भवती महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां महिला ने बेटे को जन्म दिया.

rishikesh
पुलिस ने गर्भवती को अस्पताल में कराया भर्ती

By

Published : May 2, 2020, 4:32 PM IST

Updated : May 2, 2020, 7:39 PM IST

ऋषिकेश: कहते हैं संकट की घड़ी में जब भगवान स्वंय नहीं आ सकते है तो वह किसी को अपना दूत बनाकर भेज देते हैं. कुछ ऐसा ही ऋषिकेश में देखने को मिला, जहां लॉकडाउन की वजह से एक गर्भवती महिला अपने घर में फंसी थी. अचानक उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. जिसकी सूचना उसके पति ने रानी पोखरी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस महिला के घर पहुंची और उसे अस्पताल में भर्ती कराया. इतना ही नहीं उस महिला के पति के पास पैसे नहीं होने के कारण पुलिस ने उनकी आर्थिक मदद भी की. वहीं महिला ने अस्पताल में एक पुत्र को जन्म दिया. पुलिस की इस कदम का स्थानीय लोग सराहना कर रहे हैं.

लॉकडाउन के दौरान गर्भवती महिला को अत्याधिक प्रसव पीड़ा होने लगी, लेकिन उसके मजदूर पति के पास महिला को अस्पताल ले जाने के लिए कोई इंतजाम नहीं था और नहीं उसके पास अस्पताल के खर्च के लिए रुपए भी नहीं थे. श्रमिक ने रानी पोखरी पुलिस से मदद मांगी तो थानाध्यक्ष राकेश शाह मौके पर पहुंचे. उन्होंने निजी एंबुलेंस की व्यवस्था कर गर्भवती महिला को ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां 23 वर्षीय महिला ने एक स्वस्थ बालक को जन्म दिया. पुलिस की इस दरियादिली पर गर्भवती महिला के पति ने थानाध्यक्ष का शुक्रिया अदा किया.

पुलिस ने गर्भवती को अस्पताल में कराया भर्ती

ये भी पढ़े:कोरोना संकटः खुशी और उदासी के साथ घर वापसी, ETV भारत से किया 'दर्द' साझा

रानी पोखरी थाना प्रभारी राकेश शाह ने बताया की एक श्रमिक ने फोन पर सूचना दी कि उसकी पत्नी गर्भवती है और अस्पताल जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिल रहा है. जिसके बाद तत्काल महिला के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था कर अस्पताल पंहुचाया गया. महिला की देख रेख के लिए वहां पर एक महिला कॉन्स्टेबल और एक पुरुष कॉन्स्टेबल तैनात किया गया, साथ ही महिला के पति को अस्पताल खर्च के किये पैसे भी दिए. आज महिला ने पुत्र को जन्म दिया है. जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

Last Updated : May 2, 2020, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details