उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

8 फरवरी को उत्तराखंड आएंगे रणदीप सुरजेवाला और सचिन पायलट, चुनावी प्रचार को देंगे धार - Dehradun Latest Hindi News

उत्तराखंड चुनाव से पहले राजनीतिक दल ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी में जोड़कर अपना कुनबा बढ़ाने का काम कर रही है. रविवार को उत्तराखंड संयुक्त मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष भगवान सिंह पवार ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.

dehradun
देहरादून

By

Published : Feb 6, 2022, 8:09 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों के केंद्रीय नेताओं का उत्तराखंड आना जारी है. इसी कड़ी में 8 फरवरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और कांग्रेस नेता सचिन पायलट उत्तराखंड के दौरे पर आएंगे. रणदीप सुरजेवाला अल्मोड़ा में चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं सचिन पायलट हरिद्वार की विभिन्न विधानसभाओं में प्रचार करते दिखाई देंगे.

उत्तराखंड संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष भगवान सिंह पवार ने रविवार को अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ली. इस मौके पर कांग्रेस के संगठन महामंत्री मथुरा दत्त जोशी मौजूद रहे. इस दौरान मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि जिस तरह से तमाम दलों के नेता और कर्मचारी संगठनों के नेता कांग्रेस से जुड़ रहे हैं, उससे साफ है कि प्रदेश में इस वक्त कांग्रेस के प्रति माहौल बना हुआ है और कांग्रेस सत्ता में आने जा रही है.

पढ़ें- सियासी 'रण' में तल्खी भरे जुबानी तीर, कांग्रेस प्रत्याशी ने गणेश जोशी को बताया 'फौज का भगोड़ा'

कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वालों में उत्तराखंड संयुक्त मोर्चा के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा समेत दूसरे पदाधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details