हरिद्वार: पायलट बाबा के जीवन दर्शन पर फिल्म बनने जा रही है. फिल्म का पहले शॉट जगजीतपुर स्थित पायलट बाबा आश्रम में फिल्माया गया. पूजा अर्चना के उपरांत स्वयं पायलट बाबा ने मुहूर्त शॉट दिया. फिल्म के निर्माता भवर सिंह पुंडीर हैं. जबकि, निर्देशन जयवीर पंघाल द्वारा किया जा रहा है.
फिल्म के निर्माता भंवर सिंह पुंडीर ने बताया कि फिल्म को दो भागों में बनाया जाएगा. पहले भाग में पायलट बाबा के एक पायलट से संत बनने की कहानी को दर्शाया जाएगा. बॉलीवुड फिल्म की तर्ज पर फिल्म का निर्माण किया जाएगा. लेकिन फिलहाल कोरोना के कारण थियेटर बंद हैं. इसलिए फिल्म को पहले ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज करने की तैयारी है. फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा, मनोज वाजपेयी और राजकुमार में से कोई एक मुख्य किरदार निभा सकते हैं.
पायलट बाबा का किरदार निभा सकते हैं रणदीप हुड्डा. पढ़ें:HNB गढ़वाल विवि की यूजी व पीजी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 20 अगस्त से होंगी शुरू
इस दौरान यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री साहब सिंह सैनी ने कहा कि देवभूमि संत महापुरूषों की तपस्थली है. आध्यात्मिक जगत की महान विभूति महायोगी पायलट बाबा देश दुनिया में सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. उनके प्रयासों से विदेशी भी सनातन धर्म व भारतीय संस्कृति को अपना रहे हैं.
वहीं, पायलट बाबा के जीवन दर्शन पर बन रही फिल्म युवा संतों के लिए प्रेरणा का माध्यम बनेगी. उत्तराखंड की नैसर्गिक सुंदरता फिल्म में देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि धार्मिक पयर्टन के रूप में विश्व प्रसिद्ध उत्तराखंड का संत महापुरूषों के तपबल से पूरी दुनिया में एक अलग स्थान है.