उत्तराखंड

uttarakhand

रामशरण नौटियाल की नवीन चकराता की परिकल्पना अधूरी, जल्द करेंगे CM से मुलाकात

By

Published : Jun 10, 2021, 1:34 PM IST

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामशरण नौटियाल का कहना है कि जौनसार बावर में आज 10 हजार से ज्यादा युवा बेरोजगार हैं. उन्होंने कहा कि अगर यहां टाउनशिप बन गई होती तो आज युवा बेरोजगार नहीं होते.

Vikasnagar Naveen Chakrata
Vikasnagar Naveen Chakrata

विकासनगर:रामशरण नौटियाल ने जिला पंचायत अध्यक्ष रहते 6 नवंबर 1997 को नवीन चकराता की परिकल्पना कर उत्तर प्रदेश के समय पुरोडी में विनियमित क्षेत्र में नवीन चकराता का शिलान्यास किया था. उत्तराखंड राज्य बनने के बाद नवीन चकराता की पत्रावलियां ना जाने कहां धूल फांक रही है. उत्तराखंड गठन के बाद आज तक राज्य बनने के बाद एक भी मीटिंग नहीं हुई. अगर यह क्षेत्र चकराता टाउनशिप में विकसित होता तो यहां पर रोजगार के साधन खुलते और युवाओं को रोजगार मिलता.

इस संबंध में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामशरण नौटियाल का कहना है कि उनके अंदर नवीन चकराता की परिकल्पना को लेकर एक जुनून है. वो चाहते हैं कि लखवार तक टाउनशिप हो, यह नवीन चकराता मसूरी से 4 गुना बड़ा होगा. यहां से पूरा हिमालय दिखता है.

नवीन चकराता की परिकल्पना अधूरी

पढ़ें- देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में बादल फटा, भारी नुकसान की आशंका

टाउनशिप बनने पर युवाओं को मिलेगा रोजगार

उन्होंने कहा कि जौनसार बावर में आज 10 हजार से ज्यादा युवा बेरोजगार हैं. उन्होंने कहा कि अगर यहां टाउनशिप बन गई होती तो आज युवा बेरोजगार नहीं होते. उन्होंने कहा कि वो जल्द ही इस संबंध में मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details