उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वर्चुअल संबोधन में निशंक ने कांग्रेस को घेरा, जनता को याद दिलाई एक वोट की कीमत

पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने देहरादून से हल्द्वानी में आयोजित पत्रकार वार्चा को वर्चुअल तौर पर संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई.

ramesh-pokhriyal-nishank-virtually-addressed-press-conference-in-haldwani-from-dehradu
वर्चुअल संबोधन में निशंक ने कांग्रेस को घेरा

By

Published : Jan 13, 2022, 7:55 PM IST

देहरादून:पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने आज देहरादून से हल्द्वानी में आयोजित वर्चुअल पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कहा प्रदेश की जनता भाजपा के 'अबकी बार 60 पार' की अपील पर मुहर लगाने वाली है. मौसम खराब के कारण हल्द्वानी नहीं पहुंच पाने पर रमेश पोखरियाल निशंक ने खेद जताया. जिसके बाद उन्होंने सरकार के विकास कार्यों को गिनाते हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की है.

पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा राज्य निर्माण को लेकर भाजपा की भावना और प्रयास तभी से स्पष्ट नजर आते हैं जब अविभाजित उत्तरप्रदेश के कार्यकाल में ही पार्टी ने उत्तरांचल को अलग प्रदेश का दर्जा दे दिया था. उन्होंने कहा कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए, जिन्होंने हमेशा पृथक राज्य का विरोध किया. उन्होंने कहा अटल जी उत्तराखंड के सच्चे सपूत थे, जिन्होंने राज्य की जनता के सम्मान में न केवल अलग राज्य की दशकों पुरानी मांग को पूरा किया. साथ ही उसके विकास के लिए विशेष पैकेज भी दिया. कांग्रेस की सरकारों ने सूबे के लिए कोई विकास कार्य नहीं किया.

पढ़ें-बाहरी होने के आरोपों पर बोले हरक सिंह- मैं पाकिस्तानी नहीं, उत्तराखंडी हूं, रुद्रप्रयाग को अपना समझा था

अपने मुख्यमंत्री काल के अनुभवों को याद करते हुए उन्होंने कहा 100-200 करोड़ की योजनाओं के लिए भी उन्हें केंद्र की कांग्रेस सरकार के सामने हाथ फैलाने पड़ते थे.आज मोदी सरकार ने 1 लाख करोड़ के कार्य राज्य में करवाए हैं. हाल में ही हल्द्वानी में लगभग 17.50 हजार करोड़ और देहरादून में 18.50 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण इसकी एक बानगी है. हल्द्वानी के लिए ही 2000 करोड़ की विकास योजनाओं को स्वीकृति दी गई है. इतनी स्वीकृति कांग्रेस की सरकारों ने समूचे राज्य के लिए भी कभी नहीं दी होगी. आज बड़ी बेशर्मी से सैनिक प्रेमी होने का स्वांग रच रहे हैं. वहीं, दिवंगत जनरल रावत को सड़क का गुंडा कहने वाले, सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगकर भारतीय सेना के शौर्य का अपमान करने वाले, कश्मीर में हमारे जवानों को बलात्कारी कहने वाले इनकी पार्टी में खुलेआम बड़े बड़े पदों पर बैठे हैं.

पढ़ें-धर्म संसद हेट स्पीच मामला, यति नरसिंहानंद पर एक और मुकदमा दर्ज, महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी का आरोप

डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा पीएम मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश की भाजपा सरकार ने विकास कार्यों को किया है. उन्होंने कहा 2025 में राज्य रजत जयंती आते-आते देश में उत्तराखंड का दशक होगा. केंद्र ने अटल आयुष्मान से देश में गरीबों के स्वास्थ्य की चिंता की तो प्रदेश सरकार ने उसे प्रत्येक राज्यवासी तक उसे पहुंचा दिया. चाहे उज्ज्वला से मां बहनों को धुएं से निजात दिलाने की बात हो या किसान सम्मान और श्रमिक कार्ड से प्रदेशवासियों का स्वाभिमान दिलाने की बात, सभी कामों को भाजपा सरकार ने पूरा किया है.

पढ़ें-हरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच मामला, वसीम रिजवी को हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार

उन्होंने कहा उत्तराखंड की जनता देशभक्त है. वह नहीं भूल सकती कि उसके एक वोट से आजादी के समय से कश्मीर से धारा 370 हटाने की मांग पूरी हुई, एक वोट से पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक हुई, एक वोट से सैकड़ों वर्ष पुरानी राष्ट्रीय स्वाभिमान से जुड़ी राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण की मांग पूरी हुई, एक वोट से तीन तलाक पर रोक लगी और मुस्लिम बहिनों को न्याय मिला. ऐसा और भी बहुत कुछ है जिससे साबित होता है कि पीएम मोदी और उनके मार्गदर्शन में चल रही प्रदेश की भाजपा सरकार ने जो कहा था वो किया है. अब जो कह रही है उसे भी अवश्य पूरा करेगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details