देहरादूनःपूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर बड़े दावे किए हैं. डॉ. निशंक ने इस बार बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने की बात कही है. साथ ही कांग्रेस पर 10 मार्च तक ही खुशी मनाने का मौका होने की बात कहकर तंज भी कसा है.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान हो चुका है. अब इंतजार 10 मार्च का है, जब मतगणना के बाद जनता के जनादेश को सार्वजनिक कर दिया जाएगा. जाहिर है कि उससे पहले प्रदेश में दोनों ही मुख्य राष्ट्रीय पार्टियां खुद की सरकार बनने का दावा भी कर रही है और इसके पीछे कई तर्क भी दे रही है.
रमेश पोखरियाल निशंक का बयान. प्रदेश में राजनीतिक हालतों और परिस्थितियों पर पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने भी चुनाव को लेकर अपने अलग तर्क रखे हैं. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि राज्य में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है और इसमें पार्टी ने 60 पार के नारे को सफल बनाने के लिए चुनाव के दौरान भरसक प्रयास भी किया है.
ये भी पढ़ेंःयूक्रेन में फंसे छात्रों को लेकर निशंक ने जताई चिंता, विदेश मंत्री को पत्र में लिखी ये बात
पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी बीजेपी, समर्थन पर विचार नहींःपूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक कहते हैं कि राज्य में बीजेपी किसी भी प्लान बी पर काम नहीं कर रही है, क्योंकि पार्टी जानती है कि राज्य में उन्हें जनता पूर्ण बहुमत देने जा रही है. लिहाजा, किसी निर्दलीय यूकेडी या बसपा से समर्थन को लेकर अब तक कोई विचार नहीं किया गया है.
पीएम मोदी के नाम पर जनता ने खूब किया मतदानःएक सवाल पर रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि प्रदेश में केंद्र ने जिस तरह से योजनाओं को क्रियान्वित किया है, उसके चलते लोगों में पीएम मोदी को लेकर भी बेहद पंसद करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर भी उत्तराखंड में बीजेपी के प्रत्याशियों को खूब मतदान किया गया है.
10 मार्च के बाद कांग्रेस की खुशी नहीं रहेगीःनिशंक बीजेपी की सरकार बनाने का दावा करने के साथ ही कांग्रेस पर भी वार करने से नहीं चूके. दरअसल, इन दिनों हरीश रावत मतगणना से पहले ही तमाम पार्टियों को आयोजित कराकर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने को लेकर अपने भरोसे को सार्वजनिक कर रहे हैं. इस बात पर निशंक कहते हैं कि अभी मतगणना 10 मार्च को होनी है. ऐसे में कांग्रेस को 10 मार्च तक खुशी मनाने का अधिकार है, लेकिन 10 मार्च के बाद उनकी खुशी छीन जाएगी. ऐसे में कांग्रेस को फिलहाल खुशी मनाने देना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः6 महीने में ही भंग हो गया हरीश रावत का दलित 'मोह' !, अब बोले- 'मैं बनूंगा मुख्यमंत्री'
अच्छी सरकार चलाएंगे पुष्कर धामीः रमेश पोखरियाल निशंक से उनके मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर वो जवाब देते हैं कि पार्टी का कार्यकर्ता बीजेपी की सरकार लाना चाहता है. यह चुनाव पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में लड़ा गया है. लिहाजा, पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार आ रही है और धामी एक अच्छी सरकार चलाएंगे.