उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निशंक ने की धामी सरकार के बजट की तारीफ, बोले- हर वर्ग का रखा गया ख्याल - Uttarakhand govt presents 77407 crore budget

बीते 15 मार्च को धामी सरकार ने भराड़ीसैंण विधानसभा में 77 हजार 407 करोड़ का बजट पेश किया है. जिसके बाद से उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बजट की खूबियां गिना रही है.

Uttarakhand Budget
हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक

By

Published : Mar 18, 2023, 3:57 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने धामी सरकार के बजट की तारीफ की है. निशंक ने कहा कि प्रदेश की सरकार ने आम जनता को ध्यान में रखकर बजट बनाया है, जिसमें हर वर्ग का ख्याल रखा गया है. उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर धामी सरकार ने विशेष फोकस किया है. बीते 15 मार्च को धामी सरकार ने भराड़ीसैंण विधानसभा में 77 हजार 407 करोड़ का बजट पेश किया है. जिसके बाद से प्रदेश सरकार के बजट के प्रचार-प्रसार के लिए भाजपा प्रदेश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बजट का प्रचार किया जा रहा है.

रमेश पोखरियाल निशंक ने की धामी सरकार के बजट की तारीफ: इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने देहरादून भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर धामी सरकार के बजट की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि धामी सरकार का यह बजट रोजगार परक है, जिसमें रोजगार के नए आयामों को खोलने पर विशेष फोकस किया गया है. इसके साथ ही किसानों की आय बढ़ाने के लिए भी प्रावधान किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Budget 2023-24: धामी सरकार के बजट में ये है खास, एक क्लिक में पढ़िए

कृषि और उद्यान पर विशेष फोकस: उन्होंने कहा कि कृषि और उद्यान के क्षेत्र में धामी सरकार ने विशेष फोकस किया है. वहीं, पर्यटन गतिविधियों को प्रदेश में बढ़ाने के लिए सरकार ने अलग से बजट का प्रावधान किया है, जिससे प्रदेश के हर जिले में पर्यटन गतिविधियां बढ़ सकें. इतना ही नहीं, रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी दशक को उत्तराखंड के विकास का बताया है, उसी दिशा में यह बजट राज्य के विकास में अहम साबित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details