देहरादून:केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक आज राजधानी देहरादून पहुंचे. उन्होंने सीबीएसई के रीजनल कार्यालय से वर्चुअल माध्यम से अंतरराष्ट्रीय महात्मा गांधी हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के दीक्षांत समारोह में भाग लिया. निशंक ने केंद्रीय शिक्षा नीति 2020 की जमकर सराहना की. उन्होंने नई शिक्षा नीति को विश्व स्तर पर देश की मातृ भाषाओं को अलग पहचान दिलाने का एक बेहतरीन माध्यम बताया.
निशंक ने की नई शिक्षा नीति की तारीफ, मातृ भाषाओं को पहचान दिलाने का माध्यम बताया - Dehradun new education policy news
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने नई शिक्षा नीति 2020 की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि देश की मातृ भाषाओं को इससे अलग पहचान मिलेगी.
शिक्षा मंत्री निशंक समाचार
ये भी पढ़ें: बढ़ेगी ड्रैगन की टेंशन, उत्तराखंड की विकास योजनाओं में चीनी कंपनियों को नहीं मिलेगी भागीदारी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय शिक्षा नीति 2020 में कक्षा 5वीं तक मातृ और अन्य स्थानीय क्षेत्रीय भाषाओं में पढ़ाई का प्रावधान किया गया है. इसे कक्षा आठ या इससे आगे भी बढ़ाया जा सकता है. वहीं इसमें विदेशी भाषाओं की पढ़ाई को सेकेंडरी लेवल से कराने का प्रावधान किया गया है.
Last Updated : Jan 8, 2021, 4:42 PM IST