उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. निशंक ने किया मतदान, सतपाल महाराज ने सेडियाखाल और त्रिवेंद्र ने परिवार संग डाला वोट - Former Chief Minister Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank

विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश में मतदान जारी है. पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने आज सुबह अपने मत का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में फिर बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया. सतपाल महाराज ने भी वोट डाला.

dehradun
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. निशंक ने किया मतदान

By

Published : Feb 14, 2022, 9:45 AM IST

Updated : Feb 14, 2022, 11:14 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने आज सुबह अपने मत का प्रयोग किया. इस दौरान उनकी बेटी आरुषी निशंक भी उनके साथ थीं. ईटीवी भारत से बात करते हुए डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने एक बार फिर राज्य में सरकार बनाने का दावा किया. वहीं चौबट्टाखाल सीट से भाजपा के विधायक प्रत्याशी सतपाल महाराज ने सेडियाखाल बूथ पर अपने पुत्र श्रद्धेय रावत के साथ मतदान किया.

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक आज हाथीबड़कला स्थित केंद्रीय विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ उनकी पुत्री आरुषी निशंक भी मौजूद थीं. सुबह बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी के दौरान डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया और उसके बाद अपने मत का प्रयोग किया.

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. निशंक ने किया मतदान.

पढ़ें-Uttarakhand Election: 70 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू, मैदान में 632 प्रत्याशी

ईटीवी भारत से बात करते हुए डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि राज्य में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने दावा किया कि जिस तरह का दृष्टि पत्र भाजपा ने बनाया है वह ऐतिहासिक है और उसको प्रदेश की जनता गहराई से समझ रही है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह नहीं जानते कि चुनाव में सांप्रदायिक मुद्दों को कितनी जगह मिली, लेकिन वह इतना जानते हैं कि लोग विकास के नाम पर ही वोट करने वाले हैं. इस दौरान रमेश पोखरियाल निशंक ने आम लोगों से मतदान करने की अपील की. निशंक की पुत्री आयुषी ने भी युवाओं को मतदान करने के लिए कहा और मौजूदा सरकार में विकास के नए आयाम स्थापित होने की भी बात कही.

सतपाल महाराज ने सेडियाखाल में डाला वोट.

सतपाल महाराज ने किया मतदान: चौबट्टाखाल सीट से भाजपा के विधायक प्रत्याशी सतपाल महाराज ने सेडियाखाल बूथ पर अपने पुत्र श्रद्धेय रावत के साथ मतदान किया. इस मौके पर सतपाल महाराज ने लोगों को घरों से निकलकर मतदान करने की अपील की.

पूर्व सीएम त्रिवेंद सिंह ने परिवार संग डाला वोट.

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने डाला वोट: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने परिवार संग देहरादून डिफेंस कॉलोनी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में मतदान किया.इस दौरान उनकी पत्नी और बेटी भी मौजूद थे. पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हर किसी को लोकतंत्र के महापर्व में अपनी आहुति देनी चाहिए.

मीडिया से बातचीत करते हुए त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि मतदान को लेकर प्रदेश वासियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और सुबह से ही लोग वोट देने के लिए लाइनों पर नजर आ रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मौसम भी अनुकूल है और निश्चित तौर से एक बार मतदान का समय भी बढ़ाया गया है, जिसके चलते मतदान प्रतिशत में भी बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के 60 पार के लक्ष्य को देखते हुए इस बार प्रचंड बहुमत सरकार बनने जा रही है.

Last Updated : Feb 14, 2022, 11:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details