देहरादून:डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक सोशल मीडिया पर सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं. 'निशंक' को फेसबुक पेज को अबतक 9 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं, जबकि उनके मुकाबले उत्तराखंड के बाकि नेता कोसों पीछे हैं.. देखें ये रिपोर्ट.
मोदी कैबिनेट में जगह बनाकर सबको चौंकाने वाले डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. उत्तराखंड में निशंक फेसबुक पेज पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बन गए हैं. उत्तराखंड बीजेपी नेताओं की मानें तो निशंक न केवल सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हैं, बल्कि आम लोगों के बीच भी बेहद पॉपुलर हैं.
पढ़ें-'निशंक' के केंद्रीय मंत्री बनने पर संत समाज में खुशी की लहर, कहा- अब होगा देवभूमि का विकास
रमेश पोखरियाल निशंक फेसबुक पेज पर न केवल भाजपा के नेताओं से आगे निकले हैं, बल्कि कांग्रेस के हरीश रावत जैसे जमीनी नेता को भी उन्होंने पछाड़ दिया है. खास बात यह है कि केंद्रीय कैबिनेट मंत्री बनने के बाद अब उम्मीद लगाई जा रही है कि उनके फॉलोअर्स की संख्या में और भी ज्यादा उछाल आ सकता है.
FB पर निशंक ने उत्तराखंड के नेताओं को पछाड़ा पार्टी नेता निशंक की लोकप्रियता के पीछे उनके लंबे संघर्ष और पिछले लंबे समय से उत्तराखंड में अनेक महत्वपूर्ण पदों पर होने के साथ उनकी व्यवहारिकता को भी वजह मानते हैं. पार्टी नेताओं की मानें तो डॉ. पोखरियाल मिलनसार हैं और वो लोगों के बीच ही अधिकतर समय देने वाले नेता में शामिल हैं.
पढ़ें-निशंक को मिला मानव संसाधन मंत्रालय, बदहाल शिक्षा व्यवस्था में बढ़ी सुधार की उम्मीदें
जानिए क्या है फेसबुक पेज पर उत्तराखंड के राजनेताओं के फॉलोअर्स का आंकड़ा.
- फेसबुक पेज पर केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को अबतक 963672 लाइक मिल चुके हैं.
- कैबिनेट मंत्री बनने के 'निशंक' के फॉलोवर्स का आंकड़ा हर दिन करीब एक हजार तक बढ़ता जा रहा है.
- उत्तराखंड में दूसरे नंबर पर कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत है, हरीश रावत को 813366 लाइक मिले हैं.
- प्रदेश में तीसरे नंबर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत है, जिनको 366329 लोगों ने फेसबुक पेज पर लाइक किया है.
- पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी को 56496 लोगों ने लाइक किया है.
- कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को 52832 लाइक मिले हैं.
- भाजपा के सांसद और प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को महज 41732 लाइक ही मिले हैं.
पढ़ें-यूं ही कामयाबी के शिखर पर नहीं पहुंचे निशंक, बेटियों ने निभाई बड़ी भागीदारी
उत्तराखंड के राजनेताओं कि यह लोकप्रियता फेसबुक पेज के लिहाज से बताई गई है. यदि हम टि्वटर हैंडल की स्थिति देखें तो डॉ. निशंक टॉप तीन नेताओं में शुमार हैं. यहां हरीश रावत की बादशाहत दिखाई देती है. दूसरे नंबर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बने हुए हैं और तीसरे नंबर पर डॉ. निशंक हैं. इसके बाद दूर-दूर तक कोई भी नेता नजर नहीं आता. इसमें खास बात यह है कि निशंक ने फेसबुक पेज पर साढे़ नौ लाख का जो आंकड़ा पाया है, उसे अबतक किसी भी सोशल पेज पर राज्य का कोई भी नेता नहीं छू पाया है.
इसमें कोई संदेह नहीं है कि पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की आमजन में बेहद ज्यादा पहुंच है. आम आदमी से मिलने की इच्छा और उनसे घुलना मिलना डॉ निशंक की जन नेता की छवि को और भी उभार देता है. बहरहाल अब सोशल मीडिया का जमाना है और लोकप्रियता के लिहाज से इसे एक बड़े मानक के रूप में देखा जाता है.