देहरादून:अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देवभूमि में भी उत्साह का माहौल है. आगामी 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम को मंदिर में विराजमान किया जाएगा. इस दिन पूरा देश भगवान राम के भक्ति में लीन नजर आएगा और जश्न का माहौल होगा. उत्तराखंड में भी बीजेपी सरकार ने खास तैयारियां की है. इस दिन पहाड़ से लेकर मैदान तक दिन में होली और शाम को दीपावली जैसा माहौल होगा. साथ ही पांचों लोकसभा सीटों पर पांच दीये जलाने का कार्यक्रम भी है.
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देवभूमि में उत्साह सरकार चाहती है ऐसा हो थीम:बता दें कि अयोध्या मेंपूजित अक्षत और निमंत्रण पत्र को बीजेपी घर-घर भेज रही है. साथ ही उन्हें राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने की अपील कर रही है. खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी हर बैठक में अधिकारियों से यही बात कह रहे हैं कि 22 जनवरी के दिन पूरे राज्य में जोरों शोरों पर कार्यक्रम होने चाहिए.
इसके अलावा एक प्लान ये भी है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिस कार्यक्रम में शामिल हों, उसकी थीम अयोध्या में राम मंदिर की तर्ज पर हो. सीएम धामी ने यह आदेश दिया है कि तमाम जगहों पर उत्तरायणी के दिन जो भी कार्यक्रम हो, उसमें भगवान श्री राम की झलक दिखनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने हरिद्वार के गंगा घाटों पर इस दिन विशेष सफाई अभियान चलाने को भी कहा है.
गैरसैंण में अयोध्या में पूजित अक्षत की निकाली गई कलश यात्रा
हरिद्वार में सफाई अभियान के दौरान तमाम स्कूली बच्चों के साथ विभिन्न संस्थाओं को भी शामिल किया जाएगा. चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी. जिसमें खासकर भगवान राम, अयोध्या मंदिर और भगवान श्री राम के आदर्शों को दर्शाती झांकियों की तस्वीर बनवाई जाएगी. बीती 5 जनवरी को सीएम धामी अधिकारियों की बैठक लेने से पहले भगवान श्रीराम का भजन गुनगुनाते दिखाई दिए थे.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में अक्षत कलश यात्रा की धूम, मंत्रियों ने संभाला मोर्चा, बड़ी प्लानिंग की तैयारी में BJP
जगमगाएंगे हरिद्वार के घाट:22 जनवरी के दिन हरिद्वार में संत समाज अपने-अपने अखाड़ों में कई तरह के आयोजन करने जा रहा है. जिसमे रामानंदी अखाड़े में भगवान श्रीराम की कथा के साथ भजन के बड़े आयोजन किए जाएंगे. ऐले में अयोध्या के बाद अगर कहीं उत्सव का माहौल होगा तो वो हरिद्वार में नजर आएगा. इस दिन हरिद्वार में गंगा घाटों पर लाखों दीये जलाए जाएंगे.
गंगा सभा के महामंत्री तमन्य वशिष्ठ ने बताया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन न केवल रंग बिरंगी लाइट लगाए जाएंगे. बल्कि, दीये जलाकर पूरी हरकी पैड़ी को रोशन किया जाएगा. ऐसा पहली बार होगा, जब हरिद्वार के बाजार दीयों के अलावा लाइट और रंग बिरंगी झालरों से रोशन होंगे. पूरे हरिद्वार में उत्सव का माहौल रहेगा.
देहरादून में लोगों को दिया जा रहा निमंत्रण
उत्तराखंड के लोगों के लिए सरकार करने जा रही ये काम:वहीं, राज्य सरकार अयोध्या में राम मंदिर को लेकर कई तरह के कदम उठा रही है. इसके तहत देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल हल्द्वानी जैसे शहरों से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने की कवायद की जा रही है. सीएम धामी चाहते हैं कि राम भक्त सीधे उत्तराखंड से बस के जरिए अयोध्या दर्शन का लाभ उठा सकें.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून से अयोध्या के लिए फ्लाइट और वंदे भारत ट्रेन होगी शुरू! CM धामी ने केंद्र सरकार को भेजा पत्र
वहीं, इसके अलावा सीएम धामी ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से देहरादून से अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू करने का आग्रह किया है. ताकि, अयोध्या जाने वाले भक्तों को सहूलियत मिल सके. जिस पर मंत्रालय ने उत्तराखंड सरकार को आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस बारे में विचार किया जाएगा. राज्य सरकार को उम्मीद है कि जून या जुलाई महीने तक सुविधा शुरू हो जाएगी.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को ये भी निर्देशित किया है कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में उत्तराखंड सदन की स्थापना जल्द से जल्द की जाए. इसके लिए बाकायदा राज्य सरकार ने 24 करोड़ रुपए की मंजूरी भी दे दी है. अब जल्द ही उत्तराखंड सरकार के अधिकारी अयोध्या पहुंचकर जमीन की तलाश करेंगे. कहा जा रहा है कि इसी साल उत्तराखंड का अपना सदन अयोध्या में बनकर तैयार हो जाएगा.