मसूरी:आज तिब्बत राष्ट्र विद्रोह दिवस की 64वीं वर्षगांठ है. तिब्बत राष्ट्र विद्रोह दिवस की वर्षगांठ के मौके पर मसूरी में तिब्बतन महिला एसोसिएशन और मसूरी तिब्बती समुदाय समिति ने संयुक्त रूप से चीन के खिलाफ मसूरी हैप्पी वैली से गांधी चौक तक रैली निकाली. रैली में तिब्बती समुदाय के लोगों ने तिब्बत की वर्तमान स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए चीन की नीतियों पर रोष जताया.
रविवार को विरोध रैली के दौरान तिब्बतन महिला एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा चीन अधिकृत तिब्बत के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. इससे तिब्बतियों का जीवन मुश्किलों से भर गया है. तिब्बती समुदाय के लोगों की स्थिति सामने न आये जिसके लिए चीन सरकार ने चीन अधिकृत तिब्बत में पर्यटकों और मीडिया पर रोक लगाई है. विरोध रैली में छात्र-छात्राओं और तिब्बत समुदाय से तिब्बत की संस्कृति को बचाए रखने की अपील की. उन्होने कहा 12 मार्च 1959 को तिब्बती महिलाओं ने चीन खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया. जिसके बाद यह सिलसिला लगातार जारी है. हर साल 10 मार्च को क्रांति दिवस भी मनाया जाता है.
पढ़ें-कैटी ने चंद सेकेंड में सुलझाई हत्या की गुत्थी, SSP ने किया 'एंप्लॉय ऑफ द मंथ' घोषित