देहरादून: उत्तराखंड में आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी जोर आजमाइश शुरू हो चुकी है. जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने रैलियों का आगाज कर दिया है. कांग्रेस ने जहां आज खटीमा से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की तो वहीं, भाजपा ने भी जन आशीर्वाद यात्रा से चुनावी बिगुल फूंक दिया. आप पहले से ही प्रदेश में युवाओं के जोड़ने के लिए युवा संवाद कार्यक्रम कर रही है. आखिर राजनैतिक दलों की इन रैलियों के क्या मायने हैं आइए जानते हैं
अगले साल देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड भी एक सियासी अखाड़ा बनने जा रहा है. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अभी से सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपना वर्चस्व दिखाना शुरू कर दिया है. वर्चस्व दिखाने के लिए राजनीतिक पार्टियां भीड़ का सहारा लेती है. इसके लिए रैलियां, यात्राएं निकाली जाती है. जिससे पार्टियां जनाधार जुटाने के साथ ही जनता से जुड़ाव दिखाने की कोशिश करती हैं. उत्तराखंड में भी इन दिनों राजनैतिक दल रैलिया और यात्राएं कर रहे हैं.
पढ़ें-BJP की जन आशीर्वाद रैली में खाली दिखीं कुर्सियां, सोशल मीडिया में VIDEO वायरल
शुक्रवार को भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल की पुरानी विधानसभा गढ़वाल के केंद्र बिंदु श्रीनगर से अपनी जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी भाजपा सरकार के मुखिया सीएम धामी की विधानसभा खटीमा में सेंधमारी करते हुए आज अपनी परिवर्तन यात्रा का आगाज किया. इसके अलावा उत्तराखंड में अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी की बात करें तो अरविंद केजरीवाल पहले ही 16 अगस्त को देहरादून में अपना दमखम दिखा कर वापस जा चुके हैं.
पढ़ें-'पंज प्यारे' बयान पर हरीश रावत का प्रायश्चित, नानकमत्ता साहिब में लगाई झाड़ू, साफ किए जूते
श्रीनगर में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा: शुक्रवार को श्रीनगर में हुई भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा मे जनता का उतना ज्यादा आशीर्वाद भाजपा को दिखता हुआ नजर नहीं आया जितना भाजपा ग्राउंड पर अपनी पकड़ बताती है. सत्ता में होने का फायदा यहां भाजपा को जरूर मिलेगा. जिस तरह से आज श्रीनगर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित तीन कैबिनेट मंत्री और आसपास की विधानसभाओं के विधायक मौजूद रहे, उससे जनता में मैसेज देने की कोशिश की गई.
चुनावी प्रबंधन में खुद को एक कदम आगे बताने वाली भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं की बदौलत श्रीनगर में आज भाजपा की जन आश्रीवाद यात्रा का आगाज हुआ, लेकिन विश्लेषण अगर आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रख कर किया जाय तो भाजपा की इस रैली में केवल 75 फीसदी भीड़ ही नजर आई. इस रैली में खाली कुर्सियां दूर से नजर आ रही थी.
पढ़ें-'पंज प्यारे' वाले बयान पर हरीश रावत का विरोध, AAP ने दिखाए कांडे झंडे
वहीं सत्ता में होने का फायदा उठाते हुए भाजपा ने आज अपनी जन आशीर्वाद यात्रा में श्रीनगर को नगर निगम बनाने की घोषणा की. इसके अलावा उन्होंने श्रीनगर को पार्किंग, ऑक्सीजन प्लांट जैसी कई सौगातें भी दी. इसके अलावा आज की रैली में सबसे खास बात पुष्कर सिंह धामी थे, जो रैली तो श्रीनगर में कर रहे थे, मगर उनका पूरा ध्यान खटीमा में रैली कर रहे हरीश रावत पर था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री बार बार अपने करीबियों से खटीमा में कांग्रेस की भीड़ का अपडेट भी ले रहे थे.