देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सरकारी आवास पर जनता दर्शन हॉल में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया है. यहां बड़ी संख्या में बहनों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को राखी बांधी. रक्षाबंधन कार्यक्रम साध्वी प्राची भी शामिल हुई थी.
बता दें कि रक्षाबंधन के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की महिलाओं को तोहफा भी दिया है. रक्षाबंधन के दिन बहनों उत्तराखंड रोडवेज की बसों में प्रदेश की अंदर फ्री सफर कर सकती है. ये सेवा महिलाओं को सिर्फ उत्तराखंड रोडवेज की साधारण बसों में ही मिलेगी. वहीं, रक्षाबन्धन की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को रक्षाबन्धन की बधाई दी है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवास एवं मुख्य सेवक सदन सभागार में बड़ी संख्या में प्रदेश की महिलाओं ने मुख्यमंत्री को राखी बांधी तथा उनके दीर्घ जीवन की कामना की.
पढ़ें-उत्तराखंड महिला कमांडो दस्ते ने यूं मनाया Azadi Ka Amrit Mahotsav, फहराया तिरंगा
आदेश के अनुसार उत्तराखंड के अंदर महिलाएं यदि रोडवेज की बसों में सफर करती है तो उनसे कोई टिकट नहीं लिया जाएगा. हालांकि, प्रदेश के बाहर ये सेवा नहीं मिलेगी. यदि कोई उत्तराखंड रोडवेज की बस से दिल्ली या फिर यूपी जाती है तो उन्हें किराया देना होगा.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड को नशामुक्त एवं भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने का हमारा प्रयास है. इसके लिये एन्टी नारकोटिक्स सेल का गठन तथा विजिलेंस के ढ़ांचे का पुनर्गठन कर शिकायत के लिये 1064 नम्बर जारी किया गया है. इस अवसर पर विधायक मोहन सिंह माहरा, रेनू बिष्ट, पूर्व सांसद साध्वी प्राची, पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ सहित बड़ी संख्या में विभिन्न संस्थाओं के साथ ही संस्कृति एवं कला क्षेत्र से जुड़ी महिलाएं आदि उपस्थित रहे.