उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी चल रहे अस्वस्थ, पार्टी नेताओं ने की जल्द स्वस्थ्य होने की कामना - बीजेपी राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी

उत्तराखंड भाजपा के कई नेताओं ने अनिल बलूनी के स्वास्थ्य पर चिंता जताते हुए जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. बता दें कि गत माह से अनिल बलूनी स्वास्थ संबंधी परेशानियों से जूझ रहे हैं.

अनिल बलूनी

By

Published : Oct 30, 2019, 7:27 AM IST

Updated : Oct 30, 2019, 9:17 AM IST

देहरादून:राज्यसभा सदस्य और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी का इन दिनों स्वास्थ्य खराब चल रहा है. साथ ही पार्टी के नेताओं ने नेता अनिल बलूनी के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन ने बयान जारी करते हुए उनके स्वास्थ्य की जानकारी दी, साथ ही ईश्वर से कामना की कि जल्द भाजपा के होनहार नेताओं में से एक माने जाने वाले अनिल बलूनी स्वस्थ होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें.

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी अस्वस्थ.

पढ़ें-पिथौरागढ़ उपचुनाव: कांग्रेस से मयूख महर की दावेदारी पक्की, कई बड़े नेताओं ने लगाई मुहर

आपको बता दें कि गत 1 माह से भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं. उन्होंने अपने ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट से यह जानकारी जन सामान्य में साझा की. अनिल बलूनी ने फेसबुक पर लिखा है...

"मित्रों मैं, आपके साथ एक निजी जानकारी साझा करना चाहता हूं. मेरी नियमित स्वास्थ्य जांच में अस्वस्थता पाई गई थी जिसका में गत माह से उपचार करा रहा हूं. चिकित्सकों की राय है कि मुझे कुछ और समय उपचार कराना होगा, तब तक मैं अनुपलब्ध रहूंगा. ईश्वर की कृपा और आप सभी की शुभकामनाओं से पुनः देश, अपनी मातृभूमि उत्तराखंड और अपनी पार्टी की सेवा में पूर्ण स्वस्थ होकर लौटूंगा. नमस्कार !"

Last Updated : Oct 30, 2019, 9:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details