उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खबर का असर: हंसी प्रहरी की मदद करेंगे राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा

एक बार फिर से ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिल रहा है. सोमेश्वर सीट से चुनाव लड़ चुकीं हंसी प्रहरी आज कल हरिद्वार में भीख मांग रही है. जिसकी खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर दिखाई थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने मदद करने का आश्वासन दिया है.

खबर का असर
खबर का असर

By

Published : Oct 19, 2020, 4:04 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 5:53 PM IST

नई दिल्ली/देहरादून: 2002 में हुए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में सोमेश्वर सीट पर चुनाव लड़ने वाली हंसी प्रहरी जो अब हरिद्वार में लोगों से भीख मांगती नजर आ रही हैं. उनकी सहायता के लिए इसी सीट से जीत हासिल करने वाले राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने मदद करने का आश्वासन दिया है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि हंसी के साथ अब तक जो भी हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. मैंने हंस फाउंडेशन से उनकी सहायता के लिए बात की है और जल्द ही उन्हें सहायता पहुंचाई जाएगी.

प्रदीप टम्टा ने कहा कि मैं अभी इस हालत में नहीं हूं कि मैं खुद पूर्ण रूप से हंसी की सहायता कर सकूं, लेकिन मैं हरिद्वार स्थित समाजसेवी संस्थाओं से अनुरोध करता हूं कि वह एक होनहार महिला जिसने 2000 में कुमाऊं विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव में उपाध्यक्ष का पद जीता था, उसे सहायता प्रदान करें.

हंसी प्रहरी की मदद करेंगे राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा

ये भी पढ़ें:21 अक्टूबर को डोईवाला में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

जब ईटीवी भारत ने उनसे कहा कि हंसी प्रहरी काफी लंबे समय अपनी गुजर-बसर के लिए अपनी डिग्रियां लेकर प्रदेश सचिवालय और मुख्यमंत्री कार्यालय के चक्कर काट रहीं हैं, लेकिन अभी तक उन्हें किसी भी तरह की सरकारी सहायता नहीं मिली है. जिसे लेकर सांसद टम्टा ने कहा कि मैं राज्य सरकार से उसकी सहायता के लिए बात करूंगा. ताकि उन्हें जल्द से जल्द सहायता मिल सके और वह दोबारा पहले की तरह अपना जीवन-यापन दोबारा शुरू कर सके.

Last Updated : Oct 19, 2020, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details