उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मिले नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद नरेश बंसल - बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी और राजनाथ सिंह से मुलाकात

दिल्ली में नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी और राजनाथ सिंह से मुलाकात की.

Rajya Sabha MP Naresh Bansal
राज्यसभा सासंद नरेश बंसल

By

Published : Nov 6, 2020, 10:44 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से प्रदेश में सैन्य धाम की स्थापना समेत सीमांत राज्य होने के चलते सेना से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.

उत्तराखंड से हाल ही में नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. नरेश बंसल ने उत्तराखंड में स्थापित होने वाले सैन्य धाम को लेकर रक्षा मंत्री से बात की और उत्तराखंड सरकार की तैयारियों की जानकारी भी उन्हें दी.

मुलाकात के दौरान नरेश बंसल ने सीमांत जिला होने के चलते बॉर्डर क्षेत्रों की स्थितियों पर भी रक्षा मंत्री के साथ गंभीर चिंतन किया. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नरेश बंसल को राज्यसभा सांसद के रूप में निर्वाचित होने पर उन्हें शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ें:हरीश रावत के कटाक्ष पर रेखा आर्य का पलटवार, जमकर सुनाई खरी खोटी

बता दें कि, भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेश बंसल हाल ही में उत्तराखंड से राजबब्बर का कार्यकाल पूरा होने के बाद खाली हुई सीट पर निर्वाचित हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details