उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा 2022: ऋषिकेश से तीर्थयात्रियों को लेकर 25 बसें रवाना, बिना रजिस्ट्रेशन नो एंट्री - Buses depart for Uttarakhand Chardham Yatra

कल 3 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी. राज्यसभा सांसद नरेश बंसल (Rajya Sabha MP Naresh Bansal) ने ऋषिकेश में हरी झंडी दिखाकर चारधाम यात्रा (Uttarakhand Chardham Yatra) के लिए 25 बसों को रवाना किया.

Uttarakhand Chardham Yatra
उत्तराखंड चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ

By

Published : May 2, 2022, 12:57 PM IST

ऋषिकेश:उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा (Uttarakhand Chardham Yatra) के लिए आज (2 मई) विधिवत तीर्थ यात्रियों का जाना शुरू हो गया है. राज्यसभा सांसद नरेश बंसल (Rajya Sabha MP Naresh Bansal) ने ऋषिकेश में हरी झंडी दिखाकर चारधाम यात्रा के लिए 25 बसों को रवाना किया. पहले दिन करीब एक हजार यात्री ऋषिकेश से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए निकले. वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने भी चारधाम यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए निजी स्वास्थ्य संगठन द्वारा दी जा रही निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं को झंडी दिखाकर रवाना किया.

कल 3 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी. इसके बाद 6 मई को केदारनाथ धाम और 8 मई को बदरीनाथ के कपाट खुलेंगे. इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के चारधाम यात्रा पर आने की उम्मीद है. चारधाम यात्रा पर जाने से पहले श्रद्धालु को ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. अभीतक 2.50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. सबसे ज्यादा एक लाख से अधिक भक्तों ने केदारनाथ के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है.
पढ़ें-चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की संख्या निर्धारित, दो लाख से ज्यादा पंजीकरण

कोरोना का बढ़ते मामले और श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए कुछ दिशा निर्देश भी जारी किए हैं. सरकारी निर्देश के मुताबिक बदरीनाथ धाम में रोज 15 हजार, केदारनाथ धाम 12 हजार, गंगोत्री में 7 हजार और यमुनोत्री में केवल 4 हजार भक्त ही जा सकेंगे. यह व्यवस्था अगले 45 दिन तक लागू रहेगी.

उत्तराखंड चारधाम के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी (Registration for Uttarakhand Chardham):चारधाम यात्रा शुरू करने से पहले श्रद्धालुओं को registrationandtouristcare.uk.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी (Registration for Uttarakhand Chardham) है. अगर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं तो हरिद्वार, देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में 24 सेंटर बनाए गए हैं, जहां आप यात्रा शुरू करने से पहले रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. केदारनाथ धाम के लिए हवाई सेवा भी उपलब्ध है.

केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा:श्रद्धालु जीएमवीएन (गढ़वाल मंडल विकास निगम) की बेवसाइट gmvnonline.com से हेलीकॉप्टर बुक कर सकते (Helicopter service to Kedarnath Dham) हैं. केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी से उपलब्ध है. गुप्तकाशी से आने-जाने का किराया 7750 रुपए, फाटा से 4720 रुपए और सिरसी से 4680 रुपए है. IRCTC ने भी टूर पैकेज की पेशकश की है. 10 रात और 11 दिन के इस पैकेज में प्रति यात्री 58,220 रुपए खर्च होंगे. इसके लिए IRCTC की वेबसाइट irctc.com पर संपर्क कर सकते हैं.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए निजी स्वास्थ्य संगठन द्वारा दी जा रही निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं को झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि सरकार की पूरी कोशिश है कि चारधाम यात्रा लोगों के लिए सुरक्षित और आरामदायक हो और वे पूरी यात्रा के दौरान स्वस्थ रहें. यात्रा के दौरान सामाजिक संगठनों के डॉक्टरों और नर्सों की टीम राज्य भर में श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details