ऋषिकेश:उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा (Uttarakhand Chardham Yatra) के लिए आज (2 मई) विधिवत तीर्थ यात्रियों का जाना शुरू हो गया है. राज्यसभा सांसद नरेश बंसल (Rajya Sabha MP Naresh Bansal) ने ऋषिकेश में हरी झंडी दिखाकर चारधाम यात्रा के लिए 25 बसों को रवाना किया. पहले दिन करीब एक हजार यात्री ऋषिकेश से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए निकले. वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने भी चारधाम यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए निजी स्वास्थ्य संगठन द्वारा दी जा रही निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं को झंडी दिखाकर रवाना किया.
कल 3 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी. इसके बाद 6 मई को केदारनाथ धाम और 8 मई को बदरीनाथ के कपाट खुलेंगे. इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के चारधाम यात्रा पर आने की उम्मीद है. चारधाम यात्रा पर जाने से पहले श्रद्धालु को ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. अभीतक 2.50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. सबसे ज्यादा एक लाख से अधिक भक्तों ने केदारनाथ के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है.
पढ़ें-चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की संख्या निर्धारित, दो लाख से ज्यादा पंजीकरण
कोरोना का बढ़ते मामले और श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए कुछ दिशा निर्देश भी जारी किए हैं. सरकारी निर्देश के मुताबिक बदरीनाथ धाम में रोज 15 हजार, केदारनाथ धाम 12 हजार, गंगोत्री में 7 हजार और यमुनोत्री में केवल 4 हजार भक्त ही जा सकेंगे. यह व्यवस्था अगले 45 दिन तक लागू रहेगी.