देहरादून:राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने भी लोगों को इगास पर्व की बधाई दी है. उत्तराखंड के लोक पर्वों, त्योहारों से प्रवासियों को जोड़ने के उद्देश्य से राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी निरंतर प्रयास कर रहे हैं. अनिल बलूनी इगास से प्रवासियों को जोड़ने की मुहिम शुरू की है, उनकी यह मुहिम रंग ला रही है. वहीं अनिल बलूनी ने इगास पर्व की पूर्व संध्या पर देव प्रयाग संगम पर विश लाइट को आसमान में छोड़ा. साथ ही उन्होंने प्रदेश की खुशहाली की कामना की.
राज्यसभा सांसद बलूनी ने वर्ष 2018 में उत्तराखंड वासियों व प्रवासियों से ईगास पर्व अपने पैतृक गांव में मनाए जाने की अपील की थी. तब से अब तक वो इस मुहिम को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं. वहीं अनिल बलूनी ने इगास पर्व की पूर्व संध्या पर देव प्रयाग संगम पर विश लाइट को आसमान में छोड़ा. साथ ही सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि वो भगवान से प्रार्थना करते हैं कि इस इगास पर्व से समृद्धि आए, उत्तराखंड विकास के पथ पर आगे बढ़े, उत्तराखंड खुशहाल हो, उत्तराखंड में जितनी समस्याएं हैं उनका निवारण हो, ऐसी कामना करते हैं. साथ ही उन्होंने विश लाइट को आसमान में छोड़ा.
पढ़ें-'मैंने इगास तो हरदा ने दी 'शुक्रवार' की छुट्टी', डीडीहाट में CM धामी का हिंदुत्व कार्ड!