उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी रेल मंत्री से मिले, काशीपुर से धामपुर तक नई रेल लाइन निर्माण की मांग

काशीपुर से धामपुर तक नई रेल लाइन निर्माण की मांग को लेकर उत्तराखंड से राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने दिल्ली में रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की. रेल मंत्री ने काशीपुर से धामपुर तक नई रेल लाइन निर्माण पर आश्वासन दिया है.

अनिल बलूनी

By

Published : Aug 29, 2019, 8:38 PM IST

देहरादूनः गुरुवार को उत्तराखंड से राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की. बलूनी ने उत्तराखंड में कुमाऊं और गढ़वाल के बीच दूरियां कम करने के उद्दयेश्य से केंद्रीय मंत्री से काशीपुर से धामपुर तक एक नई रेलवे लाइन निर्माण की मांग की.

पढ़ें-मेजर ध्यान चंद के बेटे अशोक ने ETV भारत से की बात, फिट इंडिया पर PM मोदी से की ये अपील

दिल्ली में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने उत्तराखंड में कुमाऊं और गढ़वाल के बीच दूरी कम करने के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की. काशीपुर से धामपुर तक एक नए रेलवे ट्रेक के निर्माण पर रेल मंत्री ने उचित आश्वासन भी बलूनी को दिया है. राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी द्वारा इस मुलाकात को अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर भी शेयर किया है.

etv भारत से फोन पर बातचीत में सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि प्रदेश के लोगों द्वारा लगातार उनसे संपर्क कर उन्हें सूबे की समस्याओं से अवगत कराया जाता है, जिस पर वो सम्बन्धित अधिकारी या मंत्री से अनुरोध करते हैं. आपको बता दें कि इस से पहले भी राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी द्वारा प्रदेश में शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण पहल की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details