ऋषिकेश: केंद्र से लेकर राज्य तक में महंगाई के मुद्दे पर भाजपा चौतरफा घिरी नजर आ रही है. अब बीजेपी इसका जिम्मेदार कोरोना को ठहरा रही है. राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का कहना है कि कोरोना काल में सरकार को घाटा हुआ है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही केंद्र सरकार महंगाई पर काबू पा लेगी. सिर्फ राज्यसभा सांसद ही नहीं, बल्कि प्रदेश भाजपा के नेता भी बलूनी के सुर में सुर मिला रहे हैं.
दरअसल, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी उत्तराखंड प्रवास पर हैं. अपने पैतृक गांव नकोट से लौटने के बाद वह तपोवन स्थित एक होटल में रुके हैं. अनिल बलूनी ने कहा कि महंगाई के मुद्दे पर आपको दुनियाभर के हिसाब से सोचना होगा. कोरोना महामारी से विश्वभर की अर्थव्यवस्था चौपट हुई. बड़ी-बड़ी अर्थव्यवस्थाएं जमीन पर गिर गई हैं.