उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह पहुंचे देहरादून, आज कांग्रेस नेताओं से करेंगे मुलाकात - Dehradun Latest News

राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल उत्तराखंड के दौरे पर हैं. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

Rajya Sabha MP Shakti Singh
राज्यसभा सांसद शक्ति

By

Published : Jan 28, 2022, 10:22 PM IST

Updated : Jan 29, 2022, 6:15 AM IST

देहरादून: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए पार्टी के तमाम बड़े नेताओं का उत्तराखंड दौरा शुरू हो गया है. इसी कड़ी में आज प्रदेश मुख्यालय में राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल प्रेस वार्ता करेंगे. इसके बाद वे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

बता दें कि राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल (Shakti Singh Gohil) शुक्रवार शाम देहरादून पहुंचे. शक्ति सिंह आज दोपहर उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में शामिल होंगे. वहीं शक्ति सिंह उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

पढ़ें-पूर्व सैनिकों को साधने में जुटी कांग्रेस, भाजपा पर लगाया सेना के अपमान का आरोप

इसके बाद पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होंगे और इसी दिन शाम को दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. इससे पहले कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता की. उसके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पहुंचकर उत्तराखंडी स्वाभिमान वर्चुअल रैली को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वाभिमान रैली का सीधा संदेश बीजेपी हटाओ और कांग्रेस लाओ है.

Last Updated : Jan 29, 2022, 6:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details