देहरादून: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए पार्टी के तमाम बड़े नेताओं का उत्तराखंड दौरा शुरू हो गया है. इसी कड़ी में आज प्रदेश मुख्यालय में राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल प्रेस वार्ता करेंगे. इसके बाद वे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
बता दें कि राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल (Shakti Singh Gohil) शुक्रवार शाम देहरादून पहुंचे. शक्ति सिंह आज दोपहर उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में शामिल होंगे. वहीं शक्ति सिंह उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.