उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

क्षैतिज आरक्षण समाप्त करने पर राज्य आंदोलनकारियों में रोष, सचिवालय कूच की दी चेतावनी - जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती

शहर के कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक स्थल पर राज्य आंदोलनकारियों की एक बैठक हुई. इस बैठक में राज्य आंदोलनकारियों ने राज्य सरकार की ओर से मिल रहे दस फीसदी आरक्षण को समाप्त करने की निंदा की है. वहीं, आंन्दोलनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर राजभवन कूच करने की बात कही है.

आरक्षण समाप्त करने पर राज्य आंदोलनकारियों में रोष

By

Published : Oct 13, 2019, 6:04 PM IST

देहरादूनः शहर के कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक स्थल पर राज्य आंदोलनकारियों की एक बैठक हुई. इस बैठक में राज्य आंदोलनकारियों ने राज्य सरकार की ओर से मिल रहे दस फीसदी आरक्षण को समाप्त करने की निंदा की है. वहीं, आंन्दोलनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर राजभवन कूच करने की बात कही है.

आरक्षण समाप्त करने पर राज्य आंदोलनकारियों में रोष

बता दें कि रविवार को राज्य आंदोलनकारी मंच ने एक बैठक का आयोजन किया. जिसमें सभी आंदोलनकारियों ने आगामी रणनीति पर विचार किया. इस मौके पर राज्य आदोंलनकारियों ने सरकार द्वारा दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण खत्म करने की घोर निंदा की. उन्होंने कहा कि क्षैतिज आरक्षणका लाभ आंदोलनकारियों को मिलना चाहिए. साथ ही सभी को एक समान पेंशन दी जानी चाहिए.

ये भी पढ़ेंःशिक्षा विभाग में शिक्षकों की नियुक्ति की कवायद तेज, पद्दोन्नति की बंधी उम्मीदें
राज्य आंदोलनकारी पिछले कई सालों से शासनादेश लागू करने, परिवहन निगम की बसों में आंदोलनकारी के आश्रितों को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा, उच्च शिक्षा संबंधित शासनादेश में संशोधन कर तकनीकी शिक्षा व व्यवसायिक कोर्स में दो बच्चों के लिए प्रावधान किए जाने की मांग कर रहे हैं.

इस बैठक में जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने कहा की प्रदेश सरकार जिस तरह से आम आंदोलनकारियों से लेकर शहीद परिवारों के साथ अनदेखी कर रही है. वहीं, सरकार गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने के मामले में रुचि नहीं दिखा रही. जबकि, मुजफ्फरनगर कांड के 25 साल बीत जाने के बावजूद भी दोषियों को अबतक सजा नहीं मिली है. ऐसे में इन तमाम मांगों और विषयों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details