देहरादून:राज्य आंदोलनकारी मंच के सदस्यों ने शहीद स्मारक में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें राज्य सरकार आठ सूत्रीय मांग पत्रों पर कोई कार्रवाई नहीं होने और गैरसैंण को स्थायी राजधानी घोषित नहीं किए जाने को लेकर राज्य आंदोलनकारियों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया.
इस मौके पर राज आंदोलनकारी जगमोहन नेगी ने कहा कि राज्य की लड़ाई में शामिल मातृशक्ति को अभी तक न्याय नहीं मिला है, अभी बीजेपी सरकार उस मातृशक्ति के बलिदान के वायदे को पूरा नहीं कर पाई है. सरकार और शासन को कई बार राज्य आंदोलनकारियों ने ज्ञापन सौंपा है. परंतु सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है. ऐसे में अब विधानसभा सत्र के बाद जनप्रतिनिधियों को घेराव कर उनसे सवाल पूछा जा रहा है. साथ ही ज्ञापन सौंपा जा रहा है.