देहरादूनःराजपुर रोड विधायक खजान दास आज इंदिरा मार्केट रिडेवलपमेंट कार्य की भौतिक प्रगति देखने मौके पर पहुंचे, लेकिन कार्यस्थल पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिला. जिस पर विधायक दास ने कड़ी नाराजगी जताई. इतना ही नहीं किसी भी जिम्मेदार अधिकारियों के मौके पर पहुंचने पर विधायक दास को समीक्षा बैठक भी स्थगित करनी पड़ी.
गौर हो कि बीती 1 नवंबर को विधायक खजान दास ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को दूरभाष और लिखित रूप से एक सूचना दी थी. जिसमे कहा गया था कि सभी विभागीय अधिकारी और रिडेवलपमेंट कार्य से जुड़े संबंधित अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे, लेकिन आज जब विधायक खजान दास मौके पर पहुंचे तो अधिकारी गायब मिले. जिस पर उनका पारा चढ़ गया और जो इंजीनियर मौके पर मिले, उन्हें ही फटकार लगा दी.
ये भी पढ़ेंःइंदिरा मार्केट रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट की साइट पर पहुंचे मंत्री अग्रवाल, निर्माण कार्यों में देरी पर अधिकारियों को लगाई फटकार