उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री के सामने खजान दास ने खोली स्मार्ट सिटी की पोल, CM बोले होगी कार्रवाई - Uttarakhand Politics News

मंगलवार को राजपुर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्वागत के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस स्वागत समारोह में विधायक खजान दास ने स्मार्ट सिटी के कार्यों में चल रही अनियमितताओं की पोल खोल कर रख दी. सीएम ने एक्शन लेने का वादा किया है.

Rajpur MLA Khajan Das
राजपुर विधायक खजान दास

By

Published : Apr 12, 2022, 2:23 PM IST

Updated : Apr 12, 2022, 3:39 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को पूरे प्रदेश में विकास का मॉडल माना जाता है. वहीं, यहां स्मार्ट सिटी के कामों को लेकर हो रही अनियमितताएं भी किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में स्मार्ट सिटी में हो रही गड़बड़ियों का असर इतना है कि आज मुख्यमंत्री के सामने खुले मंच पर खुद राजपुर विधानसभा सीट के विधायक खजान दास ने इसकी पोल खोलकर रख दी है.

दरअसल, राजपुर विधानसभा क्षेत्र में आज मुख्यमंत्री धामी का स्वागत समारोह आयोजित हुआ था. ऐसे में स्मार्ट सिटी के कार्यों से खफा विधायक खजान दास ने मंच से कहा कि स्मार्ट सिटी के कामों का यह हाल है कि लोक निर्माण विभाग कहता है कि यह काम स्मार्ट सिटी का है. स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से पूछो तो वो कहते हैं कि यह काम लोक निर्माण विभाग का है.

खजान दास ने खोली स्मार्ट सिटी की पोल

विधायक खजान दास ने मुख्यमंत्री को खुले मंच से स्मार्ट सिटी के कामों को लेकर शिकायत की. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की अनियमितता से पूरी जनता त्रस्त है. वहीं, विधायक खजान दास द्वारा स्मार्ट सिटी को लेकर की गई शिकायत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्रवाई की बात कही है.

पढ़ें-वित्त मंत्री ने अधिकारियों को दिए 100 दिन की कार्य योजना बनाने के निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आश्वासन देते हुए कहा कि वह स्मार्ट सिटी के कार्यों को सही करेंगे और जिस भी अधिकारी ने इस में अनियमितता की है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. वहीं, इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल स्मार्ट सिटी ही नहीं बल्कि जिन भी कार्यों में अनियमितता मिल रही है, सभी की गहनता से मॉनिटरिंग की जा रही है और जो भी अधिकारी इसमें लिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 12, 2022, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details