उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में हो रही वेब सीरीज 'गंस एंड गुलाब' की शूटिंग, लीड रोल में दिखेंगे राजकुमार राव - Shooting of web series Guns and Gulab in Mussoorie

आजकल मसूरी में वेब सीरीज गंस एंड गुलाब की शूटिंग हो रही है. जिसमें अभिनेता राजकुमार राव लीड रोल निभा रहे हैं.

rajkummar-raos-web-series-guns-and-gulab-shooting-in-mussoorie
मसूरी में हो रही वेब सीरीज 'गंस एंड गुलाब' की शूटिंग

By

Published : Mar 11, 2022, 5:54 PM IST

मसूरी: उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशकों को काफी पंसद आ रही है. उत्तराखंड सरकार द्वारा फिल्म नीति के तहत बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशकों को दी जा रही सुविधाओं के कारण उत्तरखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग फिल्मों, एलबम और वेब सीरिज की शूटिंग हो रही है. मसूरी में भी कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. इसी कड़ी में इन दिनों बॉलीवुड के अभिनेता राजकुमार राव अभिनीत वेब सीरीज 'गंस एंड गुलाब' की शूटिंग पहाड़ों की रानी मसूरी में की जा रही है.

झड़ीपानी बर्लोगंल क्षेत्र में वेब सीरीज की शूटिंग में अभिनेता राजकुमार राव के साथ फिल्म के कई दृश्य फिल्माए गए. यहां पर रेस्टोरेंट का सेट लगाया गया है. जहां पर राजकुमार राव एक्शन सीन करते नजर आये.

मसूरी में हो रही वेब सीरीज 'गंस एंड गुलाब' की शूटिंग

पढ़ें-गंगोत्री की बादशाहत बरकरार, जिसकी सीट उसकी सरकार का मिथक नहीं टूटा

फिल्म लाइन डायरेक्टर अमित मेहता ने बताया कि फिल्म की शूटिंग देहरादून और मसूरी में की जा रही है. उन्होंने बताया कि यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. यहां अस्सी नब्बे के दशक को दृश्यों को फिल्माया जा रहा है. उन्होंने कहा फिल्म में दक्षिण भारत के मशहूर कलाकार टीजे भानु और दक्षिण भारत के सुपरस्टार दुल्कर सलमान, सतीश कौशिक सहित कई कलाकार इसमें मुख्य भूमिका में हैं. इसके डायरेक्टर राजेन्द्र डीके हैं. जिन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन किया है.

पढ़ें-राजभवन पहुंचे CM पुष्कर सिंह धामी, गवर्नर को सौंपा इस्तीफा

उन्होंने बताया राज्य सरकार की ओर से यहां पूरा सहयोग किया जा रहा है. साथ ही स्थानीय प्रशासन भी पूरा सहयोग कर रहा है. आने वाले समय में उत्तराखंड में बॉलीवुड के कई बड़े निर्माता-निर्देशक फिल्मों की शूटिंग के लिए आ रहे हैं. जिससे मसूरी और आसपास के क्षेत्र के लोगों के व्यवसाय में वृद्धि हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details