देहरादून: उत्तराखंड में वन विभाग के नए मुखिया का चयन कर लिया गया है. हालांकि इसको लेकर फिलहाल आदेश आना बाकी है. लेकिन माना जा रहा है कि 1986 बैच के आईएफएस अधिकारी राजीव भरतरी को जिम्मेदारी देने पर निर्णय ले लिया गया है. अब शासन से महज इसको लेकर आदेश आना बाकी है.
उत्तराखंड वन विभाग में नए पीसीसीएफ के तौर पर आईएफएस अधिकारी राजीव भरतरी को जिम्मेदारी मिलने जा रही है. राजीव 1986 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं, जिन्हें अगले प्रमुख वन संरक्षक के तौर पर जिम्मेदारी मिल रही है. फिलहाल राजीव भरतरी जैव विविधता बोर्ड के चेयरमैन हैं. लेकिन इससे पहले उन्होंने मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक जैसी अहम जिम्मेदारी भी निभाई है.