ऋषिकेश:तीर्थनगरी के युवा राजेंद्र सिंह बिष्ट रक्तदाताओं में शुमार हैं, जो 37 की उम्र में अब तक 83 बार रक्तदान कर लोगों की जान बचा चुके हैं. जिसमें 29 बार इन्होंने जंबो पैक ब्लड भी दिया है. राजेंद्र बिष्ट के इस समर्पण को देख एम्स ऋषिकेश ने भी उनको सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया है.
लोगों के जीवन में अक्सर देखा गया है कि खून की कमी होने की वजह से लोगों की जान चली जाती है. कई लोग ऐसे भी होते हैं जो रक्तदान से बचते भी हैं. ऋषिकेश के रहने वाले राजेंद्र सिंह बिष्ट ने एक मिसाल कायम की है, जिन्होंने अभी तक 83 बार रक्तदान कर लोगों की जान बचाई है. राजेंद्र सिंह बिष्ट ने 83 में से 25 बार ऋषिकेश एम्स में रक्तदान किया है, जिसमें से उन्होंने 29 बार जंबो पैक ब्लड भी दिया है.